बैंक ऑफ़ इंडिया ने किया ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन
खूंटी: बैंक ऑफ़ इंडिया खूंटी के बीआरसी भवन में ग्राहक जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें बैंक ऑफ़ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह – झारखंड के महाप्रबंधक मनोज कुमार उपस्थित थे। किसान क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता समूह, मुद्रा ऋण, वाहन ऋण, शैक्षणिक ऋण इत्यादि योजनाओं के तहत ग्राहकों को कुल 3.15 करोड़ का ऋण स्वीकृत पत्र सौंपा गया। उन्होंने ग्राहकों से आह्वान किया कि उक्त योजनाओं का लाभ लेकर अपने क्षेत्र के लोगों को भी इस संबंध में जागरूक करें। अटल पेंशन, जीवन ज्योति, जीवन सुरक्षा योजना के साथ-साथ पीएमजीपी योजना के सम्बंध में विस्तार से जानकारी दी गई।
संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक राँची अंचल ने कहा कि बैंक से ऋण प्राप्त कर अपने जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाएं। साथ ही उन्होंने विभिन्न सरकारी योजनाओं के संबंध में विस्तार से बताया।
बैंक के माध्यम से विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेकर अपने जीवन में सकारात्मक बदलाव लाना हम सभी का लक्ष्य होना चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन श्री सनत कुमार दुबे, अग्रणी जिला प्रबंधक कार्यालय द्वारा किया गया और कार्यक्रम का संचालन आरसेटी के डायरेक्टर श्री मिथिलेश कुमार द्वारा किया गया। मौके पर बैंक ऑफ़ इंडिया के खूंटी जिले के सभी 8 शाखाओं के शाखा प्रमुख और खूंटी के सभी 6 प्रखंड से ग्राहक उपस्थित थे।

