बैंक ऑफ इंडिया ने विभिन्न पैरामीटर में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले स्टाफ सदस्यों को किया सम्मानित
रांची: बैंक ऑफ इंडिया राष्ट्रीय बैंकिंग समूह-झारखंड ने अपने पांचों अंचलों; राँची, जमशेदपुर, बोकारो, धनबाद और हजारीबाग के लिए राज्य स्तर पर आयोजित “मार्केट चैंपियन अभियान” में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले शाखा प्रमुख, मार्केटिंग प्रमुख, ऋण प्रसंस्करण केंद्र प्रमुख, उप आंचलिक प्रबंधक और आंचलिक प्रबंधक को सम्मानित किया।
बैंक ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय बैंकिग समूह-झारखंड के महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार ने कहा कि आज हमने पूर्व में किए प्रदर्शन के आधार पर 58 स्टाफ सदस्यों को सम्मानित किया। साथ ही साथ आज हमने नई व्यवसाय रणनीति के तहत ‘ग्लिटिरिंग स्टार्स ऑफ झारखंड’ (झारखंड के उभरते सितारे) नाम से एक नए खिताब की शुरुआत की है। जिसका मुख्य उद्देश्य दूसरी तिमाही में विभिन्न पैरामीटर जैसे कि खुदरा, कृषि, एसएमई इत्यादि क्षेत्रों में श्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर स्टाफ सदस्यों को पुरस्कृत किया जाएगा। महाप्रबंधक श्री मनोज कुमार ने जोर देकर कहा कि हमारा एकमात्र उद्देश्य झारखंडवासियों को ऋण उपलब्ध कराकर उनको कारोबार में मदद करना है, उनके निजी जरूरतों और मूलभूत सुविधाओं को ध्यान में रखकर अपनी सेवाएं देनी हैं। बैंकिंग सेवाओं के माध्यम से झारखंड के विकास में सक्रिय योगदान करना है। श्री रणवीर सिंह, उप महाप्रबंधक, राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति-झारखंड ने सभी विजेताओं को बधाई दी और नए व्यवसाय की अभूतपूर्व सफलता के लिए शुभकामनाएं दी। मौके पर श्री संजीव कुमार सिंह, आंचलिक प्रबंधक, राँची अंचल, श्री जी के चौदापुनिदी, आंचलिक प्रबंधक,बोकारो अंचल, श्री विरेंद्र कुमार पांडेय, आंचलिक प्रबंधक, धनबाद अंचल, श्री बी वी के किशोर, आंचलिक प्रबंधक, हजारीबाग अंचल,
श्री के एस वी चंद्रमौलि, आंचलिक प्रबंधक, जमशेदपुर समेत पूरे झारखंड से बैंक के लगभग 270 स्टाफ सदस्यों ने हिस्सा लिया।