बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने अपने 116वें स्थापना दिवस पर बच्चों की सुविधा हेतु दिए पंखे एवं अन्य सामग्री

पटना: बैंक ऑफ़ बड़ौदा की खजांची रोड शाखा ने बैंक के 116वें स्थापना दिवस पर राजकीय कन्या मध्य विद्यालय कंकड़बाग एलआईजी में एक समारोह में विद्यालय हेतु पंखे एवं अन्य सामग्री दिया। मौके पर क्षेत्रीय प्रमुख शिवशंकर सिंह ने बच्चों एवं शिक्षकों को संबोधित करते हुए बताया कि बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने सामाजिक दायित्व के तहत बहुत तरह के कार्य करती है। आज इस विद्यालय में बच्चों की सुविधा के लिए तीन एक्जॉस्ट एवं दो सीलिंग पंखे दिए जा रहे हैं। साथ ही किचेन के ऊपर शेड के लिए करकट भी दिए गए हैं। उप महा प्रबंधक प्रदीप कुमार वेहरा ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा की कम सुविधा में पढ़कर बच्चे जीवन मे काफी अच्छा कर लेते है। मौके पर ने भी बच्चों से कहा कि वे मन लगाकर पढ़े और जीवन मे आगे बढ़ें। बैंक उनकी सहायता के लिए हमेशा तैयार है। मौके पर चंदन चंद्राकर, वरिष्ठ प्रबंधक, आरबीडीएम,पटना, वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने भी बच्चों से संवाद किया। बैंक द्वारा सभी बच्चों को फ्रूटी एवं बिस्कुट भी दिया गया जिसे पाकर बच्चे काफी प्रसन्न हुए। मौके पर विद्यालय के प्रधानाचार्य सुबोध ओझा ने सभी का स्वागत किया एवं आभार प्रकट करते हुए कहा कि बैंक द्वारा दिये गए पंखों एवं एक्जॉस्ट फैन से इस गर्मी के मौसम में बच्चों को काफी सुविधा होगी। साथ हीं किचन के ऊपर पूरी तरह से करकट लगने के कारण वर्षा में कोई परेशानी नही होगी। कार्यक्रम में बिहार अग्रवाल महिला अध्यक्ष डॉ गीता जैन, समाजसेवी एम पी जैन, नगर निगम वार्ड 34 पार्षद कुमार संजीत, स्कूल शिक्षिका नीतु, स्वाति सहित बैंक के अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत मे वरिष्ठ शाखा प्रबंधक मनीष कुमार ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *