मुख्य सचिव से बंधु तिर्की ने की मुलाक़ात,आदिवासी छात्र – छात्राओं की समस्याओं से कराया अवगत
रांची :झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमिटी के कार्यकारी अध्यक्ष पूर्व मंत्री बंधु तिर्की बुधवार को सचिवालय पहुँचे. इस दौरान उन्होंने अलग – अलग विषयों को लेकर सचिवों एवं आयुक्त से मुलाक़ात की.
मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, कल्याण सचिव के.के सोन, आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार, वन विभाग के सचिव एल खियाँगते से मुलाकात के दौरान उन्होंने जन समस्याओं को विस्तार से अवगत कराया.
उन्होंने राज्यभर के आदिवासी छात्र-छात्राओं की समस्याओं से मुख्य सचिव को अवगत कराया.
बंधु तिर्की ने तत्काल मांडर कॉलेज, बेड़ो कॉलेज, बेड़ो बरीडीह स्कूल, बेड़ो आवासीय विद्यालय सहित अन्य कॉलेज में पढ़ाई कर रहे आदिवासी छात्र-छात्राओं को उचित सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर विभाग के सचिव से बात की.
उन्होंने झारखंड में आदिवासी छात्रावासों की मूलभूत समस्याएं दूरस्त करने, छात्रवासों को मॉडर्न बनाने, लाइब्रेरी बनाने, कंप्यूटर लैब की सुविधा उपलब्ध कराने को लेकर बात की.
उन्होंने सचिव से यह भी कहा कि कल्याण विभाग द्वारा संचालित मांडर विधानसभा समेत खूंटी जिला में आवासीय विद्यालय की स्थिति लचर व्यवस्था में है. विभाग को इस पर ध्यान देने की आवश्यकता है.
खूँटी की समस्या से खियाँगते को कराया अवगत
वन विभाग के सचिव एल. खियाँगते से सचिवालय में मुलाकात की.
इस दौरान उन्होंने खूंटी जिला में कोरवा और चुकलु घाटी के बीच वन भूमि का एनओसी न मिलने के कारण रोड निर्माण पर आ रही गतिरोध की समस्या से अवगत कराया.
सचिव खियाँगते ने मामले को संज्ञान में लिया है. उन्होंने 15-20 दिनों के भीतर एनओसी देने की बात भी कही है. और समस्या के समाधान का भरोसा दिलाया है.
ज्ञात हो कि 43 किलोमीटर लंबी यह निर्माणाधीन सड़क 7 पंचायत से होकर गुजरती है. 40 किलोमीटर का सड़क निर्माण कार्य पूरा हो चुका है परंतु वन विभाग द्वारा एनओसी नहीं मिलने के कारण 3 किलोमीटर सड़क पर निर्माण कार्य में बाधा आ रही है.
4 साल पूर्व सड़क निर्माण कंपनी ने एनओसी के लिए वन विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन एनओसी अब तक नहीं मिल पाया है जिससे आक्रोशित है.
यह तीन किलोमीटर सड़क नहीं बनने से सात पंचायत के लगभग 150 गांव-टोले प्रभावित हैं. सही समय पर ममता वाहन भी नहीं पहुंच पा रही है, प्रसूति महिलाओं को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, शहर से लोगों की कनेक्टिविटी बंद हो गयी है.
लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोगों में आक्रोश बना हुआ है. अगर यह सड़क का निर्माण कार्य पूर्ण होता है तो खूंटी से चाईबासा जाने के लिए 20 किलोमीटर की दूरी कम हो जाएगी.
जनजातीय छात्रों को कोचिंग व्यवस्था की पहल, शिक्षकों को मिले प्रोत्साहन राशि
आदिवासी कल्याण आयुक्त मुकेश कुमार को कराया अवगत
बंधु तिर्की ने आदिवासी कल्याण आयुक्त से आग्रह किया की जनजातीय छात्रों को मांडर में कोचिंग की व्यवस्था करायी गई है.
उन शिक्षकों के लिए प्रोत्साहन राशि की व्यवस्था उन्होंने करने को कहा. इसपर आदिवासी कल्याण आयुक्त ने सकारात्मक रास्ता निकालने की बात कही है. मौखिक सहमति दी है.
मुलाकात के बाद बंधु तिर्की ने कहा कि जनमुद्दों को लेकर हमारी लड़ाई और प्रयास जारी है. सरकार तक जन समस्याओं को पहुंचाने का काम निरंतर जारी रखूंगा. झारखंड की जो भी समस्या होगी नौकरशाही को उससे अवगत कराऊँगा.