पीड़ित की मदद के लिए आए बैरिया प्रमुख पप्पू राम
गणादेश रिपोर्टर
बैरिया: प्रखंड क्षेत्र के मियांपुर पंचायत के भेड़िहरवा गांव के वार्ड नंबर 6 में 7 तारीख को आग लगने से 10 से 15 घर जलकर राख हो गया। मदद के सभी अग्नि पीड़ित गुहार लगा रहे थे, लेकिन क्षेत्र संख्या 34 के जिला परिषद पति संजय गुप्ता और बैरिया प्रमुख पप्पू राम मदद में आगे आये।
अग्नि पीड़ित परिवार वालों का कहना है कि आज मेरे लड़की की शादी है,लेकिन हमारे पास कोई सामान नहीं बचा। अब हमारी बेटी की शादी कैसे होगी! कल आग लगने से पूरा सामान जलकर राख हो गया। जिससे आज बरात को खाने के लिए हमारे पास कोई सामग्री नहीं बचा था,लेकिन समाजसेवी जनप्रतिनिधि संजय गुप्ता और बैरिया प्रमुख पप्पू राम हमारे लिए दूत बनकर आए और शादी का खाने पीने का सामग्री हमारे दरवाजे पर लेकर 12:00 बजे पहुंच गए।

