डीसी की अगुवाई में सड़क सुरक्षा माह के तहत बाईक रैली का आयोजन

खूंटी:सड़क सुरक्षा माह अंतर्गत गुरुवार को उपायुक्त लोकेश मिश्रा की अध्यक्षता में सड़क सुरक्षा बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली में उपायुक्त सहित जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी, पुलिस कर्मी एवं छात्रों ने बाईक का परिचालन कर भाग लिया गया। सभी लोगों के द्वारा पूरे नगर क्षेत्र में बाइक परिचालन कर सड़क सुरक्षा एवं यातायात जागरूकता का संदेश दिया गया।
उक्त रैली के माध्यम से सभी खूंटी वासियों को संदेश दिया गया कि वाहन चलाते समय सड़क सुरक्षा के नियमों का विशेष ध्यान रखें। वाहन चलाते समय दूसरे वाहन चालकों, राहगीर, एवं मार्ग में चल रहे सभी लोगों का ध्यान रखे। तेज गति से या लापरवाही से वाहन का परिचालन ना करें। सही उम्र होने पर वैध लाइसेंस के साथ ही वाहन का परिचालन करें। जिला परिवहन पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला के सभी अधिकारियों के द्वारा बाईक चला कर पूरे जिलावासियों सड़क सुरक्षा नियमों का पालन करने हेतु प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि सड़क सुरक्षा माह के अवसर पर जिला में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर सभी लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है। सड़क दुर्घटना पीड़ित व्यक्ति की समय पर सहायता कर गुड समारीटन बनने का प्रयास करें। वाहन चलाते समय हमेशा यातायात नियमों का पालन करें।
कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, निर्देशक आईटीडीए, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला परिवहन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी खूंटी, मोटरयान निरीक्षक, जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधक, थाना प्रभारी, रोड इंजीनियरिंग एनालिस्ट एवं अन्य लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *