झारखंड में पीएम मोदी आए या अमित शाह, जनता बीजेपी को वोट देने वाली नहीं: बैद्यनाथ राम

रांची: झारखंड में पीएम मोदी और अमित शाह के दौरे पर राज्य सरकार के स्कूली शिक्षा एवम साक्षरता मंत्री बैद्यनाथ राम ने भारतीय जनता पार्टी पर कड़ा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पूर्व पीएम मोदी का जमशेदपुर में बड़ा कार्यक्रम आयोजित करना यह भाजपा का चुनावी स्टंट है। साथ गृह मंत्री अमित शाह का संथाल दौरा भी इसी का हिस्सा है।
मंत्री ने कहा कि पीएम मोदी झारखंड आ रहे हैं यह खुशी की बात है।लेकिन यहां पर वर्षों से लंबित मांग सरना धर्म कोड़ को लागू करने की बात को पीएम मोदी सार्वजनिक मंच से इसकी घोषणा करना चाहिए। इससे यहां के आदिवासियों में खुशी होगी। साथ ही राज्य सरकार का हजारों करोड़ रुपए जो केंद्र सरकार होल्ड की है उसे जल्द से जल्द रिलीज करवा दे।
इसके अलावा उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से मांग किया है कि जाति जनगणना में सरना धर्म कोड़ की गणना करने की घोषणा करे। लेकिन यह सब भाजपा नहीं कराएगी। सिर्फ झूठे आश्वासन देकर जनता को गुमराह करने का काम किया जायेगा।यहां की जन समस्याओं पर कोई ध्यान नहीं है।
मंत्री ने कहा कि झारखंड में पीएम मोदी आए या गृह मंत्री अमित शाह,विधानसभा चुनाव परिणाम में भाजपा को कोई लाभ मिलने वाला नहीं है। झारखंड की जनता अब भाजपा नेताओं के मंसूबों को समझ चुकी है।
सीएम हेमंत सोरेन के नेतृत्व में चल रही गठबंधन की सरकार से जनता खुश है। राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ राज्य की जनता को मिल रहा है। खासकर मईयां सम्मान योजना से महिलाओं में जबरदस्त उत्साह है। इसके अलावा कई योजनाएं धरातल पर उतर रही है। राज्य के गरीब परिवार को अबुआ आवास योजना का लाभ मिल रहा है। ऐसी कई योजनाओं से जनता को लाभान्वित कराया जा रहा है। यहां की जनता विधानसभा चुनाव में फिर से हेमंत सोरेन की सरकार बनाने के लिए तैयार है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *