46 वै बार रक्तदान देकर सम्मानित हुए बबलू जी
समस्तीपुर: राष्ट्रीय स्तर पर समाज सेवा के क्षेत्र में समस्तीपुर जिले का नाम रौशन करने वाले 46 बार रक्तदान करके लोगों की जिंदगी बचाने वाले एनजीओ संघ बिहार के सचिव अधिवक्ता संजय कुमार बबलू को 74 में गणतंत्र दिवस के अवसर पर पटेल मैदान में आयोजित मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार एवं समस्तीपुर के जिलाधिकारी योगेन्द्र प्रसाद ने सम्मानित किया मौके पर राज्यसभा सांसद राम नाथ ठाकुर विधायक अख्तरुल इस्लाम एमएलसी तरुण कुमार विधायक वीरेंद्र कुमार जिला परिषद अध्यक्ष खुशबू कुमारी आरक्षी अधीक्षक विनय तिवारी नगर परिषद की मुख्य पार्षद अनीता राम आदि कई गणमान्य लोग शामिल थेl सम्मान मिलने के बाद संजय कुमार बबलू ने कहा यह सम्मान उन सभी लोगों को समर्पित है जिन्होंने समाज सेवा के लिए मुझे प्रेरित किया और सहयोग प्रदान किया है|

