बाबा विद्यापति स्मारक समिति रामनवमी पर सेवा शिविर लगाएगी
रांची: बाबा विद्यापति स्मारक समिति रामनवमी पर कचहरी चौक पर सेवा शिविर लगाएगी। इसकी तैयारी को लेकर सोमवार को समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा की अध्यक्षता में बैठक हुई। समिति के द्वारा कचहरी चौक में राम भक्तों के लिये “रामनवमी सेवा शिविर” का आयोजन किया जायेगा। जिसमे राम भक्तों के लिए कच्चा चना, गुड़ और शरबत कि निःशुल्क उपलब्ध होगा।बैठक में निर्भयकांत झा, मिर्त्युन्जय झा, प्रवीण मिश्रा, डॉ पंकज रॉय, नीलेश वत्स, रोहित कुमार, गोरीशंकर झा, भावेश चंद्रा, अंकित गुप्ता, गौरव पोद्दार, संजय तुलस्यान, बबलू चौधरी, भावेश मिश्रा,संतोष मिश्रा रमेश भारती, सुनील सिन्हा श्याम चौबे, भानु कच्छप आदि ने भाग लेकर बैठक संपन्न किया! उक्त जानकारी बाबा विद्यापति स्मारक समिति के कार्यकारी अध्यक्ष जयन्त झा ने दी।

