राजद कार्यालय में बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती मनाई गई

रांची: प्रदेश राजद कार्यालय में संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर की जयंती समारोह मनाई गई । अध्यक्षता राजद महासचिव सह मीडिया प्रभारी कैलाश यादव बाबा साहब के तस्वीर को नमन करते हुए माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित किया।
कैलाश यादव ने कहा कि बाबा साहब देश के प्रथम श्रम एवं कानून मंत्री बनाए गए थे । बाबा साहब जन्म से ही शिक्षा में काफी तेज विद्यार्थी थे ,छुआ छूत के जमाने में काफी कठिनाइयों का सामना कर शिक्षा के क्षेत्र में बड़ी उपलब्धि हासिल किया। उनके होनहार योग्यता और दूरदर्शी व्यक्तित्व के कारण देश के पहले श्रम और कानून मंत्री बने थे।
बाबा साहब ने अटूट दृढ़शक्ति का परिचय देते हुए अपनी प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के कारण भारतीय संविधान तैयार करने का निर्माता बने । उन्होंने शिक्षित बनी संगठित हो और संघर्ष करो का अमर नारा ने देशवासियों और दबे कुचले दलित पिछड़ी जमात को सामाजिक न्याय के साथ विकास करने का मजबूत उदाहरण पेश किया।
यादव ने कहा कि भारत एक धर्मनिरपेक्ष राज्य है लेकिन दुर्भाग्यवश आज मोदी सरकार संविधान को छेड़छाड़ कर देश मे RSS का विचारधारा को लाना चाहती है।
कार्यक्रम में उपाध्यक्ष अनीता यादव, वरिष्ठ नेता राजेश यादव, महिला प्रकोष्ठ रानी कुमारी,श्रमिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सुधीर गोप, सचिव रामकुमार यादव, नंदन यादव,अजय कुमार, इंदुभूषण, मैनेजर राय, राम इकबाल चौधरी, फुलमनी देवी, अंजू शर्मा,सोनी बारला सहित अन्य लोग मौजूद थे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *