..तो मैं एलॉन मस्क से ज्यादा अमीर होता : बाबा रामदेव

लखनऊ : योग गुरु स्वामी रामदेव ने कहा कि अगर वो देश की जगह व्यापार की सोचते तो बिजनेसमैन एलॉन मस्क से ज्यादा अमीर होते।जो ज्ञान मुझे वेदों, पुराणों, रामायण, महाभारत, भगवद्गीता और पूर्वजों से मिला है, उसमें मैंने अनुसंधान किया और उसे जमीन पर उतारा। अगर इस इंटलेक्चुअल प्रॉपर्टी को पेटेंट कराता तो मैं एलॉन मस्क से ज्यादा अमीर होता।
साहित्य आजतक के मंच पर अपने पुराने बयान का उल्लेख करते हुए बाबा रामदेव ने कहा कि मैंने एक बार कहा था कि मेरा टाइम टाटा बिडला, अडानी, जुकरबर्ग, एलॉन मस्क, बारेन बफेट और बिल गेट्स से ज्यादा महत्वपूर्ण है। वो अपने लिए जीते हैं, लेकिन संन्यासी सबके लिए जीता है। इसलिए उसका समय, ऊर्जा और ज्ञान सबके कल्याण के लिए होता है। एलॉन मस्क का जिक्र करते हुए योगगुरु ने कहा कि उसने कहा कि ऐसी कार बना दूंगा, आसमान में तुम्हारे लिए जगह आरक्षित कर दूंगा, वो टेक्नोलॉजी की बात करता है, लेकिन जो हमारे पास वेदों, पुराणों, धार्मिक पुस्तकों और पूर्वजों का ज्ञान है, उसमें जो रिसर्च की उसको भुनाता तो एलॉन मस्क से ज्यादा अमीर स्वामी रामदेव होता, लेकिन हमने विश्व कल्याण के लिए वो ज्ञान दिया।
इतिहास की पुनर्व्याख्या की जरूरत
बाबा रामदेव ने कहा कि साहित्य के साथ छेड़छाड़ हुई है। इतिहास की पुनर्लेखन की न सही, लेकिन पुनर्व्याख्या की जरूरत है। उन्होंने कहा कि हम 200 साल से पढ़ते आ रहे हैं कि भारत 1000 साल तक गुलाम रहा। लेकिन सच यह है कि भारत गुलाम नहीं, संघर्षरत रहा। हमने कभी मुगलों या अंग्रेजों की पराधीनता स्वीकार नहीं की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *