बाबा नगरी देवघर को विकसित शहर बनाया जायेगा: सुरेश पासवान

विधायक सुरेश पासवान को बधाई देने वालों का लगा तांता

रांची: झारखंड विधानसभा चुनाव में देवघर सीट पर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी पूर्व मंत्री सुरेश पासवान ने एनडीए के नारायण दास को भारी मतों से पराजित कर देवघर में अपना परचम लहराया है। देवघर की जनता ने उन्हें प्रचंड बहुमत प्रदान किया।

उनकी जीत पर झारखंड बिहार से बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है। सोमवार को रांची के सर्किट हाउस में में भी हजारों समर्थक और राजद कार्यकर्ताओं ने उन्हें बुके देकर बधाई दिया है। उनके समर्थक उन्हें हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री देखना चाहते हैं।
वहीं मीडिया से बात करते हुए विधायक सुरेश पासवान ने कहा कि हेमंत सोरेन सरकार दुबारा पूरे धूमधाम से चलेगा। इस सरकार को समाज के सभी वर्गों का साथ मिला है। कही कोई टेंशन नहीं है। सीएम हेमंत सोरेन ने जो करिश्मा किया है वह काबिले तारीफ है। इस चुनाव में बीजेपी को मांईयां योजना से पूरे सफाया कर दिया है और अब जब भैया योजना चलेगा,जिसमे जीतने भी बेरोजगार युवक हैं उनको जब रोजगार मिलेगा तो और पूरे राज्य के युवा खुशनुमा माहौल में रहेगा। इस बार सरकार जमकर और बढ़िया ढंग से चलेगी। पूरे राज्य में विकास का जाल बिछेगा और इंडिया गठबंधन की सरकार मजबूती के साथ चलेगी। जनता ने हम लोगों को भरपूर आशीर्वाद दिया है। हर समाज के लोगों ने आशीर्वाद दिया है। इसलिए हम लोग जो काम करेंगे आदरणीय लालू प्रसाद, तेजस्वी प्रसाद यादव के मार्गदर्शन में विकास के कार्यों को अंजाम देंगे। हम लोग इस बार जो काम करेंगे फिर दोबारा हम लोग इतना काम कर देंगे कि हम लोगों को वोट मांगने के लिए ज्यादा मसक्क्त नहीं करना पड़ेगा। जनता को इतना खुश कर देंगे की कही कोई परेशानी नहीं होगी। वहीं देवघर विधानसभा क्षेत्र की समस्या पर कहा कि वहां पर पेयजल और सिंचाई की समस्या है। हमारी सरकार इस समस्या का समाधान करेगी। जो भी विकास का कार्य रुका हुआ है उसको तेजी से किया जायेगा। जीतने भी फूल- पुलिया, रोड, नाला, गलियां उसे बनवाने का काम करेंगे। गरीबों के लिए कम करेंगे और बेरोजगार युवक के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से बात करके भैया योजना चलाएंगे। बेरोजगार लोगों को रोजगार देकर आत्मनिर्भर बनाएंगे।
विधायक ने कहा कि देवघर की जनता ने जो मुझपर भरोसा किया है उसका ईमानदारी से पालन करूंगा। देवघर को एक विकसित विधानसभा बनाने में कोई कोर कसर नहीं छोडूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *