बाबा भीमराव अंबेडकर ने एसटी, एससी को अधिकार देने का काम किया : गौरीशंकर यादव
रांची : भारत के संविधान निर्माता बाबा भीम राव अंबेडकर की जयंती पर आज पूरे प्रदेश में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
वहीं प्रदेश राजद खटाल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष गौरीशंकर यादव ने भी जगरनाथपुर बड़ा खटाल के पास अंबेडकर जयंती पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया। साथ ही अंबेडकर जी के विचारों से लोगों को अवगत कराया। उन्होंने कहा कि समाज में दलित,शोषित और वंचितों के लिए बाबा साहब ने अधिकार देने का काम किया है। उनके लिए कानून बनाया। एससी, एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षण सुनिश्चित कराया। ऐसे महान विभूतियों को कभी नहीं भुलाया जा सकता है। श्री यादव ने कहा राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने भी समाज के दलित,शोषित और वंचित लोगों को मुख्यधारा से जोड़ने का काम किया है। वे दलितों के मसीहा कहे जाते हैं। राजद हमेशा गरीब गुरबा की मदद करती है।इस अवसर पर परमेश्वर सिंह, उमेश यादव मंटू साहू, विद्याभूषण यादव,राजेश यादव,ममहेश प्रसाद गुप्ता,रमेश महंती,महादेव साहू,मनोज कुमार मंत्री,राजेश यादव सहित कई लोग मौजूद थे।


