विश्व जनसंख्या दिवस पर निकाली गई जागरुकता रैली
खूंटी: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर सिविल सर्जन कार्यालय में जागरूकता रैली निकाली गई। साथ ही परिवार स्वास्थ्य मेला जागरूकता रथ को खूंटी के सिविल सर्जन नागेश्वर मांझी के द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना की गई। रैली में ‘‘विकसित भारत की नई पहचान, परिवार नियोजन हर दंपति कि शान‘‘ जैसे नारे लगाए गए।
मौके पर सिविल सर्जन नागेश्वर माझी ने कहा कि विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर जिले में परिवार स्वास्थ्य मेला माह मनाया जाना है। इसकी जानकारी लोगों को देने के लिए जागरूकता माह सह दंपति संपर्क पखवाड़ा मनाया जाना है। इसके तहत जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, पोस्टर, दीवार लेखन, रैली, प्रदर्शनी आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। इस दौरान योग्य दम्पति से संपर्क कर उन्हें परिवार नियोजन के महत्व को बतलाते हुए जागरूक किया जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक सक्रिय स्वयं सहायता समूह के महिला को प्रशिक्षित किया जाएगा, जो लगातार गांव के योग्य दंपतियों को परिवार नियोजन की सेवाओं के लिए प्रेरित करेगी। बंध्याकरण एवं नसबंदी के लिए विशेष कैंप का आयोजन किया जाएगा। साथ ही जिले में एनीमिया की रोकथाम, स्क्रीनिंग प्रबंधन एवं जन जागरूकता हेतु एनीमिया मुक्त झारखंड सप्ताह का आयोजन भी किया जाएगा जो 15 जुलाई से 22 जुलाई तक चलेगा। इसके तहत पीआरआई मेंबर्स के साथ बैठक कर लोगों को जागरूक करने पर रणनीति बनाई जाएगी। एनीमिया, आईएफए, संपूरक मलेरिया, फ्लोरोसिस एजेंडा पर ग्राम स्वास्थ्य स्वच्छता एवं पोषण समिति की बैठक आयोजित की जाएगी।
कार्यक्रम में एसीएमओ डॉ रजनी नीलम टोप्पो, डीटीओ डॉ नमिता टोप्पो, डीपीसी डॉ उदयन शर्मा, डीडीएम श्वेता सिंह, डीएएम विकास कुमार सिंह, प्रधान लिपिक सुनीता दास सहित बीपीएम, बीएएम, एसटीटी, बीटीटी सहिया सहित स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।

