वोटर लिस्ट में नाम जोड़ने को चलाया जागरूकता अभियान

पटना: निर्वाचन सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 27 अक्टूबर से 09 दिसंबर 2023 तक चलाया जा रहा है। बुधवार को प्रखण्ड बिहटा के विभिन्न कोचिंग संस्थान एवं उच्च विद्यालयों में छात्र- छात्राओं के बिच जागरूकता अभियान नेहरू युवा केन्द्र,पटना युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय, भारत सरकार के अंतर्गत प्रखण्ड बिहटा के राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक बबलु कुमार के द्वारा चलाया गया। इस मौके पर प्रखण्ड परियोजना प्रबंधक बिहटा के सौरव कुमार ने युवाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि मतदान करने के लिए आपका वोटर आईडी कार्ड होना चाहिए। इसके लिए सर्वप्रथम मतदाता सूची में नामांकित होना जरूरी है। जो भी 01 जनवरी 2024 को 18 वर्ष या उससे अधिक हो गये हों, वे अवश्य ही मतदाता सूची में नाम दर्ज करा लें। फॉर्म 6 में भरकर (नाम, पता, मोबाईल नम्बर, आधार कार्ड, जन्मतिथि प्रमाण) आदि के साथ संबंधित मतदान केंद्र पर उपस्थित बीएलओ के पास जमा करेंगे इसके लिए दिनांक 02-12-2023 एवं 03-12-2023 को विशेष अभियान चलाया जाएगा इसके तहत बीएलओ अपने-अपने मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहेंगे, जो लोगों के आवेदन को प्राप्त करेंगे। इसके अतिरिक्त फार्म 7 एवं 8 में नाम हटाने तथा संशोधन करने के मामले में आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *