यूपीएससी परीक्षा में 17वां रैंक लाने वाले अविनाश कुमार और उसके माता-पिता को किया गया सम्मानित

राहुल ठाकुर,फारबिसगंज:यूपीएससी की परीक्षा में ऑल इंडिया स्तर पर 17 वां रैंक लाने वाले इंजीनियर अविनाश कुमार और उसके माता पिता को सम्मानित किया गया।लायंस चिल्ड्रन पार्क में जिला क्षत्रिय समाज की ओर से शुक्रवार के देर शाम आयोजित कार्यक्रम में सभी वर्गों के लोगों ने भाग लिया और इंजीनियर अविनाश कुमार की इस सफलता पर उन्हें बधाई दी।जिला क्षत्रिय समाज के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह, विशिष्ठ अतिथि के तौर पर पूर्व सांसद सुकदेव पासवान,पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता,कारोबारी एवं सामाजिक कार्यकर्ता रेवती रमण सिंह उर्फ टुनटुन सिंह,वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर सहित इंजीनियर अविनाश कुमार,उसके पिता अजय कुमार,माता प्रतिमा देवी मंचासीन रहे।सम्मान समारोह कार्यक्रम का सफल संचालन पवन मिश्रा ने किया।
मौके पर मौजूद यूपीएससी टॉपर इंजीनियर अविनाश कुमार ने सम्मान समारोह में मिले स्नेह को लेकर आभार व्यक्त करते हुए गोस्वामी तुलसीदास की पंक्ति कहा कि मिली यह सफलता माता पिता और श्रेष्ठजनों के आशीर्वाद के साथ प्रभु की कृपा का फल है।उन्होंने कहा कि जब उन्होंने दसवी और बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण किया था तो उसी समय दृढ़ निश्चय कर लिया था कि उसका जीवन राष्ट्र के लिए समर्पित है।पूर्ण निष्ठा के साथ श्रेष्ठजनो के भावना पर खड़ा उतरने की बात करते हुए कोवीड काल के विषम परिस्थिति को याद किया और बताया कि जब उस काल में देश में नौकरियां छीनी जा रही थी।लोगों में भय का माहौल था तो उसका दिल कचोट रहा था और उसी समय उन्होंने कोलकाता पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी को नौकरी से इस्तीफा देकर यूपीएससी की तैयारी में जुट गया और कुछ महीनों की तैयारी में पहली बार बैठा,असफल रहा।दूसरी बार एक साल की तैयारी में बैठा,असफल रहा।कभी कभी विचलन की स्थिति होती थी,लेकिन स्वामी विवेकानंद के आत्मविश्वास वाली उक्ति के साथ तीसरी बार पहले पीटी उसके बाद मेंस में आत्मविश्वास के साथ अपना बेस्ट और उसी तरह इंटरव्यू में शंका के बावजूद अपने आइडियल को समाने रखते हुए आत्मविश्वास के साथ बेस्ट देकर यूपीएससी क्रैक किया।उन्होंने यूपीएससी की तैयारी कर रहे छात्रों के हरेक समस्या के निदान को लेकर टेलीग्राम पर अपना चैनल बनाने और चैनल से जुड़कर तैयारी करने वालों के समस्याओं के निराकरण की बात कही।
मुख्य अतिथि के तौर पर सांसद प्रदीप कुमार सिंह ने अविनाश की सफलता पर राष्ट्रीय परिदृश्य में अररिया के नाम की रौशन होने की बात करते हुए कहा कि उनसे बड़ी अपेक्षा है।अररिया के बघुआ गांव का लड़का का श्री रानी सरस्वती विद्या मंदिर से 12 की परीक्षा पास करते हुए यूपीएससी की परीक्षा में 17 रैंक लाकर तैयारी कर रहे अन्य परीक्षार्थियों के लिए प्रेरणास्रोत बनने की बात कही।उन्होंने कहा कि देश नेता के साथ आईएएस और आईपीएस चलाता है और नैतिकता और ईमानदारी के साथ तीनों मिलकर काम करे तो समाज,शहर और देश को आगे बढ़ने से नहीं रोका जा सकता।सांसद ने अपने संबोधन में अररिया के पूर्व डीएम हिमांशु शर्मा,एसपी शिवदीप लांडे के कार्यशैली को याद करते हुए कहा कि कई डीएम एसपी आते जाते हैं,लेकिन जो आदर्श प्रस्तुत करते हैं।वह हमेशा याद किए जाते हैं।उन्होंने अभिभावकों से बच्चों को अपनी निगरानी में पढ़ाने की वकालत की।वही पूर्व सांसद सुकदेव पासवान ने अविनाश कुमार के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए माता पिता की ओर से किए गए तप और समर्पण को याद किया।पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण मेहता ने इच्छा और लगनशीलता की तारीफ करते हुए भविष्य में आम अवाम के लिए जमीनी स्तर पर काम करने की अपील की।वहीं सामाजिक कार्यकर्ता रेवती रमण सिंह,वरीय अधिवक्ता विनय कुमार ठाकुर,सेवानिवृत बीएसएनएल एसडीओ सुमन कुमार सिंह,बिमल सिंह,वाहिद अंसारी,इंजीनियर आयुष अग्रवाल,पूर्व चेयरमैन गुंजन सिंह,भाजपा नेत्री चांदनी सिंह,प्रकाश चौधरी,डा.अजय कुमार सिंह,डा.हरिकीशोर सिंह,पूनम पांडिया,अम्बरिश राहुल आदि ने अपने संबोधन में अविनाश की कामयाबी पर बधाई देते हुए अररिया और फारबिसगंज के लिए भी सकारात्मक प्रयास के लिए प्रयत्नशील रहने की अपील की।
इससे पहले जिला क्षत्रिय समाज की ओर से यूपीएससी क्रेकर अविनाश कुमार और उसके पिता अजय कुमार और मां प्रतिमा देवी को शॉल ओढ़ाकर और बुके देकर सम्मानित किया गया।
मौके पर वाहिद अंसारी,रमेश सिंह,अशोक फुलसरिया,ली अकादमी के प्राचार्य तेग बहादुर सिंह,बैजनाथ प्रसाद,डा.पंचम लाल दास,मनोज जायसवाल,राजेश वाल्मीकि,गुड्डू अली,डा.के के अली,डा.रेशमा अली,अमरेंद्र सिंह,मनोज विश्वास,इरशाद सिद्दीकी, पीएचसी प्रभारी डा.आशुतोष कुमार, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि बुलबुल यादव,पूनम पांडिया,मुखिया प्रतिनिधि कफील अंसारी,रमेश मेहता,बछराज राखेचा,बिनोद सरावगी,इजहार अंसारी,रामकुमार भगत,डा.मीरा सिंह,अधिवक्ता शिवानंद मेहता,राजेश चंद्र वर्मा,अभिषेक सिंह,अंजनी सिंह,गजेंद्र सिंह,दिलीप पटेल,सुधीर सिंह,शमसाद अंसारी,राशिद जुनैद,अमित शर्मा,अमित पूर्वे,रजनीकांत झा,विपुल मिश्रा,संजय कुमार,राजू साह आदि मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *