आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज होंगे दिल्ली के मंत्री
नई दिल्ली : दिल्ली की सरकार में आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज नए मंत्री बनेंगे। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद उन्होंने और सत्येंद्र जैन ने केजरीवाल की कैबिनेट से इस्तीफा दे दिया था। इस्तीफा मंजूर करने के बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आतिशी मार्लेना और सौरभ भारद्वाज को मंत्री नियुक्त करने की फाइल एलजी विनय सक्सेना को भेजी है।
माना जा रहा है कि मंजूरी मिलने के 48 घंटे में दोनों को शपथ दिलाई जा सकती है। दोनों को सिसोदिया और जैन के मंत्रालय इन्हें सौंपे जा सकते हैं।
सिसोदिया और जैन की गिरफ्तारी के बाद 20 से ज्यादा मंत्रालय खाली हो गए थे। इसके बाद केजरीवाल सरकार ने कैलाश गहलोत और राजकुमार आनंद को इन मंत्रालयों की जिम्मेदारी दी है। अगले कुछ दिन में अरविंद केजरीवाल सरकार को बजट पेश करना है। ऐसे में सरकार के कामकाज को सुनिश्चित करने के लिए सत्येंद्र जैन और सिसोदिया की जगह दो नए मंत्रियों को शामिल करने का फैसला किया है।
49 दिन की सरकार में मंत्री थे भारद्वाज
बता दें कि सौरभ भारद्वाज केजरीवाल की 49 दिन की पहली सरकार में ट्रांसपोर्ट मंत्री रह चुके हैं। जबकि आतिशी मार्लेना एजुकेशन सेक्टर में मनीष सिसोदिया की सलाहकार रही हैं।