शिक्षा प्रतिनिधि अशर्फी के माध्यम से मंत्री मिथलेश ठाकुर को सहायक अध्यापक संघ ने सौंपा मांग पत्र
लातेहार : प्रदेश मोर्चा द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत रविवार को पलामू प्रमंडल के पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री मिथलेश ठाकुर के कल्याणपुर गढ़वा आवास में उनकी अनुपस्थिति में शिक्षा प्रतिनिधि अशर्फी राम को आमंत्रण पत्र दिया गया।लातेहार जिला अध्यक्ष कुमार ने बताया की आगामी 17 जून को मुख्यमंत्री आवास रांची घेराव के पहले मुख्यमंत्री संगठन के शीर्ष नेता से बात कर अपना किया वादा वेतन मान देने का एलान कर अपना नाम इतिहास के पन्ने पर दर्ज करने का साहसिक कदम उठाए। इस कार्य के लिए हम सभी 62 हजार मूल निवासी माननीय के प्रति सदा आभारी रहेंगे। इस मौके पर मोर्चा के अगुआ राज्य प्रतिनिधि दशरथ ठाकुर, पलामू जिला अध्यक्ष मनोज सिंह, लातेहार जिला अध्यक्ष अतुल सिंह प्रवीण सिंह, राजेश सिंह, उदय प्रसाद, सिकंदर कुमार शर्मा, अभिमन्यु दुबे, विजय गुप्ता, सतपाल उरांव, सदन सिंह, बलबिशून भगत, बांहन साय नगेशिया,सुरेंद्र उरांव आदि उपस्थित थे।

