विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन का आयोजन
खूंटी:भारतीय जनता पार्टी स्थापना दिवस सप्ताह अभियान के तहत रविवार को कुंजला ग्राम, खूंटी में विधानसभा स्तरीय सक्रिय सदस्यता सम्मेलन किया गया. यह कार्यक्रम जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता के अध्यक्षता में किया गया.
सक्रिय सदस्यता सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद माननीय दीपक प्रकाश ने खूंटी जिला भाजपा के कार्यकर्ताओं को संगठन से मिले सभी कार्यक्रमों में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि अभी हम खूंटी में लोकसभा और विधानसभा चुनाव हार गए हैं लेकिन विपरीत स्थिति में भी खूंटी की जनता कार्यकर्ता कार्य करते रहे हैं. फिर से हम आने वाले चुनाव में जीत कर आएंगे और विकास की धारा को आगे बढ़ाएंगे. अभी हम भाजपा का स्थापना सप्ताह मना रहे हैं. 6 अप्रैल 1980 को भाजपा का गठन हुआ. 1984 में जब भाजपा के दो सांसद चुनाव जीत कर आए तो कांग्रेस ने हमारा मजाक उड़ाया तब संसद में श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था दो सांसद चुन कर आए हैं इसलिए हमारा मजाक उड़ाया जा रहा है एक समय आएगा जब पुरे देश में हमारी सरकार बनेगी और लोग कांग्रेस का मजाक उड़ाएंगे.
एक समय देश की ऐसी हालत थी जब काश्मीर में जाने के लिए परमीट लगता था. वहां मुख्यमंत्री नहीं वजीरेआजम होता था. डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने एक देश एक संविधान का नारा बुलंद करते हुए अपना बलिदान दे दिया. माननीय प्रधानमंत्री मोदी जी ने जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाया. मुस्लिम महिलाओं के हित में 3 तलाक हटाया. मुस्लिम देशों में हमारे हिन्दू, सिख,जैन भाईयों को मिल रही प्रताड़ना देख मोदी जी ने उन्हें कहा आप भारत आइये हम आपको नागरिकता देंगे. वक्फ बोर्ड जो द्वारका मंदिर, संसद भवन पर अपना दावा करता था, माननीय मोदी जी ने संसद में वक्फ बोर्ड संसोधन बिल लाकर कानून बना दिया. अब वक्फ बोर्ड आदिवासी जमीन पर अपना दावा नहीं कर सकता. भाजपा सरकार ने ही देश को परमाणु सम्पन्न बनाया. मोदी जी के शासन में सेना का मनोबल बढ़ा है. आने वाले 2029 के लोकसभा और विधानसभा चुनाव में महिलाओं के लिए 33% आरक्षण दिया जाएगा जिससे महिलाएं सशक्त होंगी.
विशिष्ट अतिथि प्रदेश उपाध्यक्ष माननीय नीलकंठ सिंह मुंडा जी ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि खूंटी विधानसभा में 140 सक्रिय सदस्य हैं. सक्रिय सदस्य बनाने के बाद ही संगठन उन्हें दायित्व दे सकता है. जब भाजपा की स्थापना हुई तब हम शुन्य से शुरू किये और वर्तमान में 18 करोड़ सदस्य के साथ विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है. देश में रेलवे के बाद अगर किसी के पास ज्यादा जमीन है तो वो वक्फ बोर्ड के पास. माननीय मोदी जी ने वक्फ बोर्ड संसोधन बिल लाकर वक्फ पर अंकुश लगाने का काम किया है. दीनदयाल विद्युतिकरण योजना से गांव गांव में बिजली पहुंचाने का काम मोदी जी ने किया है.
जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर गुप्ता ने अध्यक्षीय भाषण देते हुए नगर मण्डल अध्यक्ष को सक्रिय सदस्य बनाने में योगदान के लिए विशेष धन्यवाद दिया.2014 में आदरणीय नरेन्द्र मोदी जी को पहली बार उस वक्त सत्ता मिली जब देश निराशा और हताशा के भंवर में गोता लगा रहा था. केंद्र सरकार में बैठे लोग भ्रष्टाचार में लिप्त थे. सीमाएं असुरक्षित थी. अब माननीय मोदी जी के नेतृत्व में भारत विश्व गुरु बनने की ओर अग्रसर है.
सक्रिय सदस्यता सम्मेलन के बाद कुंजला ग्राम में मंदिर की साफ-सफाई किया गया साथ ही चौपाल भी लगाया गया. जहां मोदी जी के शासन में सर्व हित के लिए चलाए जा रहे योजनाओं को बताया गया साथ ही चल रही योजना लाभुकों से संवाद भी किया गया. कार्यक्रम में स्वागत भाषण सक्रिय सदस्यता सम्मेलन के संयोजक कांशी नाथ महतो ने किया. मंच संचालन जिला महामंत्री सह कार्यक्रम संयोजक संजय साहू ने किया. धन्यवाद ज्ञापन जिला उपाध्यक्ष बिनोद नाग ने किया.कार्यक्रम में जिला मंत्री मंजु देवी, मिडिया प्रभारी अनुप साहू, सह प्रभारी महावीर राम, ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष मदन मोहन गोप, नगर मण्डल अध्यक्ष अर्जुन पहान, प्रमेश्वर प्रसाद, कंचन सिंह, हरीनाथ मुंडा, लिलू पहान, सुरेश्वर गोप, सुकेन्दर महतो, लखिन्दर नायक, भीम साहू, बबलू ठाकुर देवानंद मुंडा, कार्यालय मंत्री राजेश महतो, किशनचंद कश्यप, अमीत कश्यप, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.

