असदुद्दीन ओवैसी ने कांग्रेस, बीजेपी और झामुमो तीनों को लपेटा, कहा बीजेपी नुपुर शर्मा पर पहले ही कार्रवाई कर दी होती तो रांची में इस तरह की घटना नहीं होती
रांची। मांडर उपचुनाव में अपने प्रत्याशी देव कुमार धान के पक्ष में वोट मांगने आए असदुद्दीन ओवैसी ने कॉन्ग्रेस झामुमो और बीजेपी तीनों को लपेटा पत्रकारों से बात करते हुए ओवैसी ने कहा कि अगर बीजेपी नूपुर शर्मा पर पहले ही कार्यवाही कर देती तो रांची में 10 जून को यह घटना नहीं होती। वे रविवार को रांची एयरपोर्ट पर मीडिया से बात कर रहे थे उन्होंने कहा कि जिस तरह निहत्थे युवकों को गोली मारी वह दुर्भाग्यपूर्ण हैl राज्य सरकार को पीड़ित परिवार का ध्यान रखना चाहिएl स्थानीय प्रशासन ने उन्हें दोनों पीड़ित परिवारों से मिलने की इजाजत नहीं दी हैl झामुमो पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार ने अभी तक दोषी पुलिसकर्मियों पर कोई कार्रवाई नहीं की है, सिर्फ घोषणा कर रही हैl कांग्रेस के विधायक इरफान अंसारी को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि अगर इरफ़ान में हिम्मत है तो उन्हें झारखण्ड आने से रोककर दिखाएंl वह खुद बेशर्मी की हद कर रहे हैं, उन्हें चुल्लू भर पानी में डूब मरना थाl अगर कल बीजेपी की सरकार आ जाएंगे तब वो उसमें आ जायेंगेl महज एक मंत्री की पोस्ट के लिए दो बच्चों की लाशों पर अपने सियासी माहौल खड़ा करना चाहते हैंl
अग्निपथ योजना को लेकर केंद्र पर भी ओवैसी ने जमकर निशाना साधा कहा कि फौज की नौकरी सम्मान की नौकरी होती है लेकिन केंद्र सरकार अग्निपथ योजना में ऐसा कुछ नहीं हैl उन्होंने कहा की यह योजना भारत की सुरक्षा से खिलवाड़ हैl आज जब फौज में एक लाख पद खाली हैं तो 45 हजार लोगों को इस योजना के तहत भर्ती करने का सरकार नाटक कर रही हैl