गर्मी आते ही नींबू के दाम आसमान पर, बाजारों में मिल रहा 15-20 रूपये जोड़ा
रांची : गर्मियां आ गई हैं और इनके आते ही नींबू के दाम आसमान पर पहुंच गए हैं. गर्मियों में नींबू का इस्तेमाल बढ़-चढ़कर होता है. ऐसे में मांग बढ़ने लेकिन सप्लाई सुस्त रहने के चलते इस फल के दाम जबरदस्त तेजी देख रहे हैं. राजधानी रांची साईट अन्य जिले मे नींबू 200 रुपये किलोग्राम के रेट पर पहुंच गया है. इसके पहले नींबू 50-60 किलो के रेट पर खरीदा जा रहा था. वहीं एक ग्राहक संतोष कुमार ने कहा कि नींबू की कीमत 200 रुपये किलो पर पहुंच गई है. अभी इसकी कीमत 50-60 के करीब थी. हमें सबकुछ बजट में रहकर ही चलाना है, लेकिन कीमत बढ़ने से हमारा ‘किचन बजट’ गड़बड़ा रहा है. नहीं पता दाम कब घटेंगे.’गर्मियों में तपती गर्मी से राहत के लिए नींबू का इस्तेमाल कई तरीकों से होता है. विटामिन सी का बड़ा स्रोत नींबू गर्मियों में हमें हाइड्रेटेड रखने के साथ-साथ हमारी पाचन क्रिया को भी सुचारू बनाए रखता है. लेकिन, जिसतरह से मांग बढ़ी है, सप्लाई उतनी नहीं बढ़ पाई है.
हिमांशु नाम के एक ग्राहक ने कहा कि ‘लगभग हर सब्जी के दाम बढ़ गए हैं, लेकिन ये तो उम्मीद से ज्यादा है. एक मिडिल क्लास ग्राहक के लिए इतनी महंगी सब्जी खरीदना मुश्किल है. जैसे हम बड़ी मात्रा में नींबू खरीदते थे, वैसे नहीं खरीद पा रहे हैं. पिछले साल हम मार्च में जितना दाम दे रहे थे, ये उसका लगभग दोगुना दाम है, पता नहीं अप्रैल-मई में क्या होगा.’

