झारखंड के सियासी अखाड़े में हाई वोल्टेड ड्रामा, आरोप प्रत्यारोप के चल रहे तीर
रांचीः झारखंड के सियासी अखाड़े में हाई वोल्टेट ड्रामा अब चरम पर है। इसमें कौन बचेगा और कौन आएगा इसकी चर्चा जोरों पर है। विपक्ष आरोपों के तीर से सत्ता पक्ष को छलनी किए जा रहा है। हर दिन एक से बढ़कर एक तीर चलाए जा रहे । तीर भी काफी नुकीला है। बीजेपी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह पूर्व सीएम रघुवर दास ने सोमवार को फिर एक तीर छोड़ा, जिसमें सीएम की पत्नी कल्पना सोरेन, प्रेस सलाहकार अभिषेक प्रसाद पिंटू और सीएम के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्र पर कई गंभीर आरोप जड़ दिए। कहा कि इस मामले से जल्द ही राज्यपाल को अवगत कराया जाएगा। वहीं भाजपा विधायक दल के नेता बाबूलाल मरांडी के दिल्ली दौरे को लेकर भी तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। वहीं बीजेपी आलाकमान भी बड़ी बारिकी से झारखंड में बदल रहे सियासी तापमान पर नजरें जमाए हुए है। आरोपों के तीर चलने के बीद बीजेपी को संजीवनी तो मिल ही गई है। वहीं केंद्रीय मंत्रियों को झारखंड में प्रोटोकॉल नहीं मिलने से बीजेपी में काफी रोष है। इधर सरकार ने इन सभी मामलों पर चुप्पी साध रखी है। यूं कहें की भाजपा ने सरकार पर चौतरफा दबाव बना दिया है। खदान लीज मामले को लेकर सबकी निगाहें टिकी हुई हैं। बस यूं कहें कि प्रदेश में राजनीतिक गतिविधियां काफी तेज हो गई हैं। इधर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और सरयू राय आमने-सामने हो गए हैं। दोनों के बीच काफी क्लोज फाइट हो रहा है। वार के साथ पलटवार भी। सरयू राय के आरोपों के बाद बन्ना गुप्ता ने कोर्ट में केस तरह सियासी तापमान को और बढ़ा दिया है। राजनीति के अखाड़े में कौन चित होगा यह तो आने वाला समय ही बताएगा।

