अरगड्डा कोयला क्षेत्र ने 12 लाख मीट्रिक टन से ऊपर किया कोयला का उत्पादन, कामगारों के बीच बंटी मिठाईयां

रामगढ़ : अरगड्डा कोयला क्षेत्र कार्यालय में शनिवार को प्रबंधन द्वारा कोयला उत्पादन लक्ष्य पूरा होने पर कर्मचारियों और कामगारों के बीच लड्डू बांटे गए। इस संबंध में एसओपी गिरीश चंद्र ने बताया कि सीसीएल अरगड्डा क्षेत्र को 12 लाख मीट्रिक टन का लक्ष्य मिला था। 12 लाख 15 हजार 165 मीट्रिक टन के साथ पूरा कर उपलब्धि हासिल किया गया। वहीं ओबी 43 लाख क्यूबिक मीटर की जगह 37 लाख 50 हजार 439 हुआ है। जबकि पूरे अरगड्डा क्षेत्र से कोयला का डिस्पैच 12 लाख 10 हजार 382 रहा। इस उपलब्धि से अरगड्डा कोयला क्षेत्र मुनाफे की ओर बढ़ी है। वहीं अरगड्डा जीएम सुधांशु कुमार पांडे ने कहा है कि अरगड्डा क्षेत्र के कोयला उत्पादन में उन्नति कामगारों की कड़ी मेहनत और अधिकारियों के सराहनीय मार्गदर्शन से हो पाया है। देश की ऊर्जा बढ़ाने के लिए जो लक्ष्य सीसीएल सीएमडी से इस क्षेत्र को मिला था, उसे पूरा करने का प्रयास किया गया है। इसमें यूनियन संगठनों का भी अहम योगदान रहा है। आने वाले दिनों में अरगड्डा क्षेत्र कोयला उत्पादन को लेकर लगातार आगे बढ़ता जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *