क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी एवं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी ने किया योगदान
साहिबगंज
साहिबगंज जिले में क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी बरहेट के रूप में उर्मिला हांसदा एवं अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी के रूप में लक्ष्मण यादव ने विगत दिनों योगदान किया।
इस बात की जानकारी देते हुए जिला शिक्षा पदाधिकारी दुर्गा नंदन झा ने बताया कि उर्मिला हंसदा बरहेट के क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी के रूप में जबकि लक्ष्मण यादव अनुमंडल शिक्षा पदाधिकारी साहिबगंज के रूप में सोमवार को योगदान दिए हैं। शिक्षा के क्षेत्र में दो और पदाधिकारी के आ जाने से विद्यालयों के निरीक्षण में एवं अन्य व्यवस्थाओं की निगरानी में सुविधा होगी। इससे जिले को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा मिल सकेगी विद्यालयों में जो कमियां हैं उनको जल्द से जल्द दूर कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा कि सीमित संसाधनों में ही बेहतर सेवा उपलब्ध कराना हम लोगों के लिए चुनौती है और इस चुनौती को स्वीकार करते हुए सभी पदाधिकारी अपने अपने कार्य में लगे हुए हैं।

