दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने हटिया रेलवे कॉलोनी में ओपन जिम और मल्टीपरपस कॉम्प्लेक्स का किया लोकार्पण
रांचीः दक्षिण पूर्व रेलवे की महाप्रबंधक अर्चना जोशी ने रविवार को हटिया स्थित हॉस्पिटल में ऑटो इम्यूनो ऐसे एनालाइजर, सेरसा हॉकी स्टेडियम में स्पोर्ट्स गैलरी, हटिया रेलवे कॉलोनी परिसर में ओपन जिम तथा मल्टीपरपस कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण किया.इसके बाद महाप्रबंधक ने दक्षिण पूर्व रेलवे महिला कल्याण संगठन , रांची शाखा की सदस्यों के साथ बैठक की. उन्होंने सर्वो, रांची द्वारा वृद्धाश्राम, अनाथालय और गरीबों के कल्याण के लिए सहायता, रेलवे कॉलोनी परिसर मे छोटे बच्चों के लिए लिटिल हार्ट स्कूल संचालित करना जैसे सामाजिक व शैक्षणिक कार्यों की सराहना की. साथ ही भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्य करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया.महाप्रबंधक ने सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों से आग्रह किया कि समर्पित भाव से अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें. उन्होंने कहा कि रेल परिचालन में सदैव संरक्षा को प्राथमिकता दें और यात्री सुविधा व रेल हित में लगन एवं निष्ठा के साथ कार्य करे.