उपयुक्त ने की विभिन्न विभागों में संचालित जनकल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक,दिए निर्देश

संवाददाता (जामताड़ा): उपायुक्त सह जिला दंडाधिकारी जामताड़ा फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा बैठक हुई।
निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु संबंधित पदाधिकारियों को मिला आवश्यक दिशा निर्देश
उपायुक्त फ़ैज़ अक अहमद मुमताज (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला अंतर्गत विभिन्न विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा संबंधित विभाग के पदाधिकारियों के साथ आहूत की गई।

बैठक में कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के समीक्षा क्रम में पि एम किसान योजना अन्तर्गत लाभुक कृषकों का एक करने संबंधी अद्यतन स्थिति, लाभुक कृषकों के भूमि अभिलेखों को पि एम किसान पोर्टल पर अपलोड करने संबंधी अद्यतन स्थिति, वर्षापात/सुखाड़ की स्थिति, खरीफ फसल आच्छादन, वैकल्पिक फसल योजना की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

वहीं पेयजल एवं स्वच्छता विभाग अंतर्गत जल जीवन मिशन से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में ग्रामीण विकास विभाग के समीक्षा के दौरान अमृत सरोवर की समीक्षा की गई जिसमें बताया गया कि अब तक कुल 16 अमृत सरोवर पूर्ण हो चुके हैं शेष अमृत सरोवर निर्धारित समयावधि में पूर्ण हो जायेंगे।

उपायुक्त द्वारा अनु०ज०जा०, अनु०जा०,अल्पसंख्यक एवं पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के समीक्षा क्रम में छात्रवृति वितरण, वनाधिकार अधिनियम, छात्रावासों की मरम्मति/ जीर्णोद्धार, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, विद्यालय स्तर पर जाति प्रमाण-पत्र निर्गत करने सहित अन्य बिंदुओं पर आवश्यक समीक्षा किया गया उचित दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावे ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत पोमाय के तहत लाभान्वितों की चयन की स्थिति, मनरेगा की प्रगति, बिरसा हरित ग्राम योजना की प्रगति, पोटो हो खेल विकास योजना की प्रगति, फूलो-झानो आर्शीवाद योजना की प्रगति, पलाश ब्रांड आदि से संबंधित अद्यतन प्रतिवेदन की समीक्षा के दौरान आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। वहीं पंचायती राज / जिला परिषद में 15वें वित्त आयोग में प्राप्त आवंटन के विरूद्ध स्वीकृत योजनाओं की समीक्षा किया गया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

बैठक में राजस्व, निबंधन एवं भूमि सुधार विभाग के अन्तर्गत जिले के विभिन्न राजस्व न्यायालयों में लंबित वादों की स्थिति / आयोजित न्यायालयों की समीक्षा की गई एवं उचित दिशा निर्देश दिया गया। इसके अतिरिक्त भू-अर्जन के लंबित मामले, सरकारी जमीन हस्तांतरण के लंबित मामले, कोयला कंपनियों के गेहुं का सत्यापन, उद्योग विभाग के लिए भुमि का बैंक गठन, चावल मिल लगाने हेतु जमीन की उपलब्धता, जमींदारी बांधों की सूची की समीक्षा की गई।

बैठक में खाद्य आपूर्ति विभाग के अंतर्गत खुद के अंतर्गत राशन वितरण, सोना सोबरन धोती साड़ी योजना में वितरण की स्थिति, धान अधिप्राप्ति की प्रारम्भिक तैयारी, अवैध राशनकार्ड की जाँच एवं छंटनी, एक राष्ट्रीय एक कार्ड योजना, झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना अंतगत ग्रीन कार्ड वितरण की स्थिति, पेट्रोल सबसीडी योजना की समीक्षा की गई एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इसके अलावा स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा एवं परिवार कल्याण विभाग के समीक्षा क्रम में कोविड-19 टीकाकरण/कोविड- 19 जांच, स्वास्थ्य विभाग द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न कार्यों की समीक्षा की गई।

बैठक के दौरान उपायुक्त के द्वारा जिले अंतर्गत सभी विभागों में संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा करते हुए सभी संबधित पदाधिकारियों को निष्ठापूर्वक कार्य करते हुए निर्धारित लक्ष्य की प्राप्ति हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।

इस मौके पर उप विकास आयुक्त श्री अनिलसन लकड़ा, परियोजना निदेशक, आई0टी0डी0ए0, श्री अभिषेक श्रीवास्तव, अपर समाहर्त्ता, श्री सुरेन्द्र कुमार,डीआरडीए डायरेक्टर श्री जावेद अनवर इदरीसी,अनुमंडल पदाधिकारी श्री संजय पांडेय,जिला परिवहन पदाधिकारी श्री अजय कुमार तिर्की,सिविल सर्जन डॉ एस के मिश्रा, जिला योजना पदाधिकारी श्री पंकज कुमार तिवारी, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री दीपक राम,जिला खेल पदाधिकारी श्री संतोष कुमार, जिला कृषि पदाधिकारी, अंचल अधिकारी श्री मनोज कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर, जिला सहकारिता पदाधिकारी, श्री चंद्रजीत खलखो, कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल श्री राहुल प्रियदर्शी, परियोजना पदाधिकारी, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास-ग्रामीण एवं तकनीकी विषेषज्ञ सहित अन्य संबंधित उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *