रांची के धुर्वा लाइट हाउस के लिए 19 अप्रैल तक जमा होंगे आवेदन, लॉटरी के माध्यम से 1008 लोगों को किए जाएंगे आवास आवंटित
रांची। रांची के धुर्वा में बन रहे लाइट हाउस के लिए आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 19 अप्रैल है। नगर निगम ने इसके लिए नोटिस जारी कर दिया है। नगर निगम के अनुसार कुछ लोगों का पूरी तरह से दस्तावेज नहीं है। लोगों का 19 अप्रैल तक दस्तावेज नहीं आएगा उनका लॉटरी से नाम बाहर हो जाएगा। 19 अप्रैल के बाद जल्द ही लॉटरी के माध्यम से 1008 लोगों को आवास आवंटित किया जाए। लाइट आवास लगभग पूरी तरह से बनकर तैयार हो गया है। लॉटरी होते ही लोग वहां शिफ्ट होकर रह सकते हैं। लाइट हाउस पूरी योजना के तहत बनाया गया है। किसी प्रकार की कोई कमी नहीं है। एक फ्लैट की लागत 13 लाख 29 हजार रुपये है। लेकिन लाभुक को एक फ्लैट के लिए 6.79 लाख रुपए ही देने डी कपड़ा है। बाकी बचे 6.50 लाख रुपए सरकार ने सब्सिडी के रूप में जमा किया है।
लाइट हाउस फ्लैट उसी को मिलेगा, जो रांची नगर निगम क्षेत्र में जून 2015 से पहले से रह रहा है। आवेदक की सालाना आमदनी तीन लाख रुपये से अधिक नहीं होनी चाहिए। इसके अलावा आवेदक के पास देशभर में कहीं भी पक्का मकान नहीं होना चाहिए। योजना के अनुसार लाभुक परिवार में पति-पत्नी और अविवाहित बच्चे शामिल होंगे। निगम के द्वारा आय प्रमाण पत्र,आधार कार्ड समेत सभी दस्तावेजों की गहनता से जांच की जा रही है।

