एपीपी एग़ीगेट रामगढ़, हजारीबाग और धनबाद में मशरूम उत्पादकों को आत्मनिर्भर बनाने में जुटी
हजारीबाग : उद्यान विकास योजनान्तर्गत एपीपी एग़ीगेट के निदेशक, प़भाकर कुमार के निदेशन पर रामगढ़, हजारीबाग और धनबाद में मशरूम उत्पादकों के बीच 30-30 मशरूम कीट का वितरण कर उन्हें जागरूक और प़ोत्साहित कर उन्हें आत्मनिर्भर बना रही है
फर्म के निदेशक, प़भाकर कुमार ने बताया कि मशरूम उत्पादन से ग़ामीण महिलाएँ स्वावलम्बी बनेगी और अपना जीवकोपार्जन बेहतर से कर सकेगी उन्होंने मशरूम उत्पादित वस्तुओं बड़ी पापड ,अचार, विस्कूट, चाकलेट आदि के निर्माण की भी जानकारी विस्तार से दी
इस अवसर पर फर्म के राज्य प़मुख अनमोल कुमार ने भी मशरूम उत्पादन के तरीकों की जानकारी दी

