बांग्ला सांस्कृतिक मेला में एपीपी एग्रीगेट ने लगाया स्टॉल,मशरूम के प्रॉडक्ट की हुई बिक्री
रांची: रांची कॉलेज स्टेडियम में तीन दिवसीय बांग्ला सांस्कृतिक मेला का शुक्रवार को आगाज हो गया। इस दौरान बांगला नृत्य संगीत और नाटक का मंचन हुआ। मेला परिसर में 30स्टॉल लगाए गए हैं। इसमें फैंसी आइटम,कृषि एवम बागवानी,हस्त शिल्प के आइटम,इसके अलावा एपीपी एग्रीगेट के द्वारा मशरूम का प्रॉडक्ट बरी,अचार, पापड़,प्रोटीन पाउडर सहित कई चीजों को लगाया गया था। मेला में आए बहुत लोगों ने मशरूम का पाउडर और आचार की बिक्री बंपर हुई।
एपीपी के निदेशक प्रभाकर कुमार ने कहा कि मेला में लोगों ने मशरूम का पापड़ और आचार,प्रोटीन पाउडर की खरीदारी अधिक किया है। खासकर महिलाएं बरी,अचार और पापड़ की अधिक मांग की हैं। उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य मशरूम के पार्टी लोगों में जागरूकता लाना है। लोग अधिक से अधिक मशरूम का सेवन करे और स्वास्थ्य रहे।
एपीपी एग्रीगेट स्टॉल में राज्य प्रमुख अनमोल कुमार,पूनम सांगा,गुड्डी कुमारी और जिला उद्यान कार्यालय से शोभा टोप्पो उपस्थित रही।

