राज्यपाल रघुवर दास से एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने की मुलाकात
भुवनेश्वर: महामहिम राज्यपाल रघुवर दास से शुक्रवार को झारखंड से आए एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने शिष्टाचार मुलाकात की। इस दौरान एपीपी एग्रीगेट के निदेशक प्रभाकर कुमार ने राज्यपाल को मशरूम का बकेट भेंट किया। साथ मशरूम से निर्मित प्रॉडक्ट की जानकारी दी। उन्होंने उड़ीसा में मशरूम से निर्मित प्रॉडक्ट का लॉन्चिंग करने का आग्रह किया। वहीं राज्यपाल ने उनकी बातों से प्रभावित होकर कहा कि पीएम मोदी भी ग्रामीण महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए अनेक योजनाएं चला रहे हैं। ऐसे में यदि उड़ीसा के आशिक से अधिक संख्या में ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देकर उन्हें आत्मनिर्भर बनाया जाए तो बहुत अच्छा काम होगा। एपीपी एग्रीगेट के द्वारा चलाया जा रहा यह मिशन बहुत बेहतर है। उड़ीसा के अलग अलग जिले के ग्रामीण आदिवासी महिलाओं को मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनके द्वारा मशरूम से बरी,अचार,पापड़,मशरूम गोंद का लड्डू बनाया जा रहा है। ग्रामीण महिलाएं स्वरोजगार के क्षेत्र में आत्मनिर्भर बन रही हैं,यह बहुत अच्छा काम है। एपीपी का यह पहल बहुत ही सराहनीय है। राज्यपाल ने कहा कि मशरूम से निर्मित बरी, अचार,पापड़,मशरूम गोंद का लड्डू सहित अन्य प्रॉडक्ट का फरवरी महीने में राजभवन उड़ीसा से किया जायेगा। इससे ग्रामीण महिलाओं में एक अच्छा मैसेज जायेगा।

