आज बना एक और रिकॉर्ड, नीतीश आठवीं बार भी “सरकार

पटनाः बिहार में बुधवार को एक नई इबारत लिखी गई। एक और रिकॉर्ड बना। नीतीश कुमार आठवीं बार सीएम बने। राज्यपाल फागु चौहान से उन्हें पद और गोपनियता की शपथ दिलाई। इसके बाद डिप्टी सीएम के रूप में तेजस्वी यादव ने शपथ ली। शपथ लेने के बाद तेजस्वी से सीएम नीतीश कुमार का पैर छूकर आर्शीवाद भी लिया। लिया। सूत्रों के अनुसार राजद के 16, जदयू के 13, कांग्रेस के चार को विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है। सीपीआइ(एमएल)ने सरकार में शामिल होने पर अभी कोई फैसला नहीं किया है। राजद कोटे से तेजप्रताप यादव, आलोक कुमार मेहता, अनिता देवी, जितेन्द्र कुमार राय, चन्द्रशेखर, कुमार सर्वजीत, बच्चा पांडेय, भारत भूषण मंडल, अनिल सहनी, शाहनवाज, अख्तरुल इस्लाम शाहीन,समीर महासेठ, भाई वीरेन्द्र, ललित यादव, कार्तिक सिंह, वीणा सिंह, रणविजय साहू, सुरेन्द्र राम का चर्चा है। जदयू कोटे से विजय कुमार चौधरी, विजेन्द्र प्रसाद यादव, अशोक चौधरी, उपेन्द्र कुशवाहा, शीला कुमारी, श्रवण कुमार, मदन सहनी, संजय कुमार झा, लेशी सिंह, सुनील कुमार, जयंत राज, जमां खान और कांग्रेस कोटे से मदन मोहन झा, अजीत शर्मा, शकील अहमद खान और राजेश कुमार के नामों की चर्चा है। वहीं हिन्दुस्तानी आवाम मोरचा के कोटे से संतोष कुमार सुमन के नाम की चर्चा है। इधर, तेजस्वी के शपथ समारोह में शामिल होने के लिए राबड़ी देवी भी राजभवन पहुंचीं। हालांकि, तेजस्वी के पिता और राजद सुप्रीमो लालू यादव खराब सेहत की वजह से कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। हालांकि, शपथ से पहले नीतीश ने लालू से फोन पर बात करके उन्हें सियासी हालात की जानकारी दी।
कब कब सीएम बने नीतीश कुमा
मार्च 2000 से नबंबर 2005
नवंबर 2010
फरवरी 2015
नवंबर 2015
जुलाई 2017
नवंबर 2020
अगस्त 2020

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *