बिहार की एक और बेटी ने प्रदेश का मान बढ़ाया
पटना दानापुर के लाल कोठी निवासी तनुश्री फेमिना मिस इंडिया की अंतिम 30 प्रतिभागियों में चुन ली गई है। मिस इंडिया प्रतिस्पर्धा में बिहार का प्रतिनिधित्व कर रही हैं। फेमिना मिस इंडिया की फाइनलिस्ट तनुश्री ने अपने आरंभिक पढ़ाई डीपीएस दानापुर से की है।इसके बाद वह फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करने दिल्ली चली गई। इस क्षेत्र में उनकी मां नमिता गुप्ता ने उन्हें पूरा सहयोग किया। तनुश्री के पिता दानापुर में एक मल्टीनेशनल कंपनी के वितरक थे। उनकी दानापुर में जून 2006 में अपराधियों ने हत्या कर दी थी। इसके बाद तनुश्री की मां नमिता ने उनका कारोबार संभालने के साथ-साथ तनुश्री की देखभाल की।तनुश्री के पिता तीन भाई हैं। बिहार पुलिस मुख्यालय के आईजी विनय कुमार तनुश्री के छोटे चाचा हैं। बड़े चाचा अजय कुमार ने तनुश्री के मिस इंडिया फाइनलिस्ट बनने पर खुशी जाहिर की है। डीपीएस से पढ़ाई करने के बाद तनु ने वर्ष 2020 में फैशन इंडिया डिजाइनिंग में पर्ल अकाडमी दिल्ली में दाखिला लिया था।तनुश्री ने मिस इंडिया प्रतियोगिता में दिल्ली प्रदेश से शामिल होने का प्रयास किया था। बिहार की मूल निवासी होने की वजह से उनका बिहार कोटे से प्रतियोगिता में चयन हुआ। बिहार के कोटे से शामिल अन्य प्रतिभागी प्रतियोगिता से बाहर हो चुकी है। प्रतियोगिता का फाइनल राउंड मुंबई में होगा।