सीसीएल तोपा परियोजना में वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया
कुजू। सीसीएल तोपा परियोजना में शुक्रवार को वार्षिक खान सुरक्षा सप्ताह मनाया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि डीएमएस इलेक्ट्रिकल विकास मेश्राम, वरिष्ठ आईएसओ उमेश मेहतार, गिद्दी परियोजना पदाधिकारी आरके सिन्हा, तोपा परियोजना पदाधिकारी मनीष कुमार, गिद्दी-सी परियोजना मैनेजर जितेंद्र कुमार, गिद्दी-ए प्रोजेक्ट इंजीनियर धीरेंद्र कुमार, गिद्दी-सी इंजीनियर रवि कुमार, गिद्दी-ए सर्वेयर सुभाष कुमार यादव, गिद्दी-ए वर्क मैन इंस्पेक्टर मुन्ना चौहान, चंदन कुमार लोगों के द्वारा विधिवत दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर तोपा डीएवी स्कूल के छोटे-छोटे बच्चियों के द्वारा स्वागत गान की प्रस्तुति सहित माल्य अर्पण व पुष्प गुच्छ देकर आगत अतिथियों को सम्मानित किया गया। मौके पर तोपा परियोजना मैनेजर एमके सिंह, सेफ्टी ऑफिसर सावधीन कुमार, सेल ऑफिसर परशुराम सिंह, निलेश कुमार, उज्जवल साह, सुबोध कुमार, आरके यादव, निर्गुण महतो, प्रदीप कुमार, रंजीत कुमार सिंह, राम भजन लाल महतो, रामेश्वर महतो, कामेश्वर गंझू, अरविंद सिंह आदि लोग मौजूद थे।

