सीएम नीतीश को पीएम बनाने को 24 हजार गायत्री मंत्र का जाप करने का ऐलान
मधेपुरा : बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के प्रशंसक नीतीश कुमार को पीएम पद पर देखना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने 24 हजार गायत्री महामंत्र का जप करने का ऐलान किया है।
श्रीकृष्ण मंदिर गोशाला परिसर में रविवार को सीएम नीतीश कुमार को पीएम बनाने के लिए गायत्री महामंत्र अनुष्ठान का संकल्प लिया गया। सीएम नीतीश के स्वास्थ्य की मंगलकामना की गई। इसके साथ ही महागठबंधन की एकता को लेकर भी सूक्ष्म अध्यात्मिक प्रयास के लिए संकल्प लिया गया।
संकल्प लेने के साथ ही कहा गया कि 24 हजार गायत्री महामंत्र का जप प्रत्येक श्रद्धालु अगले चार महीनों में करेंगे। इसकी पूर्णाहूति छह दिसंबर को होगी। संकल्प कार्यक्रम के मुख्य आयोजक पूर्व प्रमुख शंकरपुर ई. कौशल कुमार रहे। संकल्प का कार्य रामचंद्र स्वामी के द्वारा करवाया गया।
इस दौरान 100 से अधिक लोगों ने संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ. नीलाकांत, पूर्व मुखिया मनोज यादव यादव , पूर्व पार्षद मनोज यादव आदि भी मौजूद थे। संकल्प कार्यक्रम का अभियान अगले चार महीनों तक मधेपुरा, सहरसा और सुपौल के विभिन्न क्षेत्रो में चलाया जाएगा।