कवि सम्मेलन आयोजन समिति की बैठक में नई कमेटी की घोषणा

रांची: कवि सम्मेलन आयोजन समिति की एक आम बैठक समिति के अध्यक्ष विनोद कुमार जैन की अध्यक्षता में होटल हॉलिडे होम मे हुई। बैठक में मंत्री पवन कुमार पोद्दार समिति द्वारा किए गए कार्यों एवं गतिविधियों की विस्तृत जानकारी दी। कोषाध्यक्ष पवन शर्मा ने समिति की आय- व्यय की विस्तृत ब्यौरा पेश किया। मुख्य संयोजक ललित कुमार पोद्दार ने 6 मार्च को समिति द्वारा मारवाड़ी भवन मे आयोजित कवि सम्मेलन के संबंध में पूर्ण जानकारी दी एवं कवि सम्मेलन के सफल आयोजन के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। बैठक में समिति के चुनाव पदाधिकारी किशोर मंत्री एवं ललित कुमार कुमार पोद्दार के देख-रेख में कवि सम्मेलन आयोजन समिति के सत्र-2023- 25 के लिए नई कमेटी की प्रक्रिया हुई जिसमें सर्वसम्मति से कवि सम्मेलन आयोजन समिति के 2 वर्षों के लिए अशोक नारसरिया को समिति का अध्यक्ष मनोनीत किया गया। तथा अनिल अग्रवाल को सचिव, पवन पोद्दार को कोषाध्यक्ष,आंतरिक अंकेक्षक अनूप अग्रवाल,एवं मुख्य संयोजक सुरेश चंद्र अग्रवाल को मनोनीत किया गया। नई कमेटी 1 अप्रैल से कार्यभार संभालेगी। समिति ने अंकेक्षक सीए नवीन डोकानिया एंड कंपनी को नियुक्त किया है। बैठक का संचालन एवं धन्यवाद- ज्ञापन मंत्री पवन पोद्दार ने की‌। बैठक मे- सुरेश चंद्र अग्रवाल, ललित कुमार पोद्दार, विनोद जैन, किशोर मंत्री,अनिल अग्रवाल, अशोक नारसरिया, पवन शर्मा, पवन पोद्दार, मनोज बजाज, नवीन डोकानिया,अनूप अग्रवाल, आदि उपस्थित थे। उक्त जानकारी समिति के प्रवक्ता संजय सर्राफ ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *