2024 में हाजीपुर में चाचा को चुनौती देगा भतीजा, चिराग का ऐलान
*हाजीपुर में पिता रामविलास पासवान की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
गणादेश ब्यूरो
हाजीपुर(वैशाली):2024 के लोक सभा चुनाव में हाजीपुर की ऐतिहासिक सीट पर चाचा को चुनौती देंगे भतीजा।यह बात खुद चिराग पासवान ने कही।हाजीपुर के पासवान चौक के नजदीक अपने पिता पूर्व केन्द्रीय मंत्री स्वर्गीय राम विलास पासवान के द्वितीय पुण्य तिथि पर उनकी आदम कद प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक नमन करने के बाद जमुई के सांसद चिराग पासवान ने यह कहा।वह आज अपने पिता रामविलास पासवान की एक और प्रतिमा को उनके ही पैतृक गांव शहरबन्नी में स्थापित करने जाने के दौरान हाजीपुर में कार्यक्रम को संबोधित करते हुए यह कह रहे थे।
इस मौके पर चिराग पासवान ने कहा कि जिस तरह का माहौल बिहार में बन रहा है।कभी भी मध्यावधि चुनाव हो सकता है।वहीं इस बात की तरफ भी इशारा किया कि 2024 के लोकसभा चुनाव में हाजीपुर सीट से खुद चुनाव लड़ेंगे।इस कार्यक्रम में राम विलास पासवान के जमाने में गूंजने वाले नारे गूंजे धरती आसमान,रामविलास पासवान भी जोरदार आवाज में लोगों ने लगाए।इस मौके पर हाजीपुर के भाजपा विधायक अवधेश कुमार सिंह,लालगंज के भाजपा विधायक संजय सिंह,रामविलास पासवान की पत्नी रीना पासवान,दामाद,बेटी व परिवार के अन्य सदस्य समेत अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।

