गुरु गीता का आदेश के बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी बने अनमोल कुमार
पटना। गुरु गीता का आदेश के राष्ट्रीय संस्थापक एवं अध्यक्ष श्री श्री 1008 आचार्य महामंडलेश्वर गुरु माँ ममता राठौड़ ने बिहार प़देश मीडिया प़भारी अनमोल कुमार को बनाया।
श्री कुमार के प़देश मीडिया प़भारी बनाए जाने पर राजेश ठाकुर ,संजीव कुमार ,हिमांशु हनुमान, मुन्ना बजरंगी, प़भात कुमार, नरेंद्र पता सिंह, सुबोध सिंह राठौड़, श्याम नाथ सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष या ंममता राठौड़ को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।
गुरु गीता आदेश का मुख्य उद्देश्य गीता के प्रमुख बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुए इसका व्यापक प्रचार प्रसार करना और सनातन धर्म को आगे बढ़ाना है । नवनिर्वाचित प़देश मीडिया प़भारी अनमोल कुमार ने कहा कि बिहार राज्य में संगठन का विस्तार जल्द ही कर लिया जाएगा।

