अंकित जैन नए चुने गए शाखा अध्यक्ष
खूंटी:अखिल भारतीय मारवाडी युवा मंच नगर शाखा का वार्षिक चुनाव बीते मंगलवार को राजस्थान भवन में चुनाव पदाधिकारी रोहित जैन के द्वारा हुआ।
सत्र 2022-23 के अध्यक्ष उदय लाल भाला को पुष्पगुच्छ देकर विदाई दी गई। वहीं सत्र 2023-2024 के लिए अंकित जैन नए शाखा अध्यक्ष चुने गए। अन्य पदाधिकारियों में सचिव मुकुल पिपुरिया, कोषाध्यक्ष अखिल सरावगी, उपाध्यक्ष शालिनी जैन , निक्की जैन एवं गौरव जैन का चयन किया गया है।
विभिन्न पदों में संयोजक के रूप में केशव भाला, हिमांशु अग्रवाल, विशाल जैन, रिंकू जैन, श्रीमती स्वाति जैन, श्रीमती प्रियंका जैन, निशांत जैन, राजेश मिश्रा, स्वेता भाला, नूपुर अग्रवाल, श्रीमती काजल जगनानी, सिमरन जैन, सीखा पीपुरिया, रश्मि जैन, श्रीमती पूजा जैन, आशीष अग्रवाल, रोशन जगनानी, शिल्पी अग्रवाल, आशीष जैन आदि का चयन किया गया है।
अध्यक्ष अंकित जैन ने अपने प्रथम संबोधन में कहा कि उनका प्रयास अधिक से अधिक सामाजिक कार्य करने का रहेगा मंच के स्थाई कार्यक्रम नेकी की दीवार ,रक्तदान शिविर अमृतधारा, कृत्रिम अंग प्रत्यारोपण, कन्या भ्रूण संरक्षण इत्यादि पर उनका विशेष प्रयास रहेगा। समाज के युवाओं को मंच से जोड़ने का प्रयास रहेगा।
इस कार्यक्रम में मंच के सभी वरीय सदस्य ,नारी शक्ति सदस्य एवं युवा सदस्य मौजूद थे।

