पशु तस्करों ने गुमला में भी की पुलिस को वाहन से कुचलने की कोशिश
गुमलाः झारखंड में पशु तस्करों के हौसले बुलंद हो चले हैं। एक दिन पहले रांची में पशु तस्करों ने महिला दोरोगा को वाहन से कुचल दिया था, जिससे उनकी मौत हो गई। अब एक नया मामला गुमला में भी सामने आया है। जहां पशु तस्करों ने पुलिसकर्मियों को गाड़ी से कुचलने का प्रयास किया। इस घटना में पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। यह घटना गुमला के रायडीह की है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पशु तस्कर ट्रक से गोवंशीय पशु को ले जा रहे हैं। इसके बाद पुलिस अर्ट हो गई। शंख मोड़ माझाटोली में पुलिस टीम चेकिंग शुरू कर दी। इस बीच एक मालवाहक ट्रक और बोलेरो को रोकने का प्रयास किया गया, रुकने के बजाय इन वाहनों ने पुलिसकर्मियों को रौंदने के प्रयास किया और आगे निकल गए। पुलिस टीम ने किसी तरह पीछे हटकर अपनी जान बचाई। इसके बाद पुलिस की टीम ने पीछा करना शुरू कर दिया। भागने के प्रयास में बोलेरो दुर्घटनाग्रस्त हो गई, चालक भाग निकला। वहीं ट्रक को रायडीह में थाना गेट के पास बैरियर लगाकर रोकने का प्रयास किया गया। यहां भी ट्रक ने पुलिसकर्मियों को रौंदने का प्रयास किया और बैरियर तोड़ आगे बढ़ गया। इसके बाद सिलम बाईपास सड़क के पास चालक ट्रक खड़ा कर फरार हो गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है। इन पर लदे 41 गोवंशीय पशुओं को पुलिस ने ग्रामीणों को बांट दिया।