वाहन को छोड़कर भागे पशु तस्कर,13 गाय एवं चार बछड़े ज़ब्त
निरसा बाज़ार : मवेशी लेकर पश्चिम बंगाल जा रहे 608 वाहन एमपीएल ओपी क्षेत्र के पांड्रा गांव के समीप सोमवार की अहले सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय लोग पहुंचे तथा वाहन में सवार लोगों से वाहन में क्या लदा है की जानकारी लेने लगे। वाहन में सवार लोगों ने बताया कि मवेशी लदा है। ग्रामीणों ने जब मवेशी के कागजात की मांग की तो वाहन में सवार चार लोग भागने लगे। ग्रामीणों ने उनका पीछा किया तभी एक थार गाड़ी उन चारों को लेकर वहां से भागने में सफल रहा। ग्रामीणों ने मामले की जानकारी एमपीएल ओपी प्रभारी को दी। वाहन में 13 गाय एवं चार बछड़े लदे हुए थे। पुलिस ने सभी मवेशियों को दूसरे वाहन से कतरास गौशाला भिजवाने की प्रक्रिया कर रही है। वहीं दुर्घटनाग्रस्त मवेशी लदे वाहन को जब्त कर कागजातों की जांच की जा रही है। इस सम्बन्ध में जानकारी देते हुए ग्रामीणों ने बताया कि सोमवार की सुबह लगभग 4:00 बजे बेनागोड़िया कंचनडीह रोड पर अचानक मवेशी ले जा रहा वाहन संख्या डब्लूबी 37 डी 0392 का एक्सल टूट गया। ग्रामीण बाहर निकले तो देखा कि गाड़ी खड़ी है तथा चार लोग वहां पर खड़े हैं। हम लोगों ने जब उनसे पूछा की गाड़ी में क्या लोड है तो उन्होंने बताया कि मवेशी लोड है। जब हम लोगों ने मवेशी के कागजात की मांग की तो वे लोग वहां से कंचनडीह जाने वाले रास्ते में भागने लगे। हम लोगों ने जब पीछा किया तभी एक लाल रंग का थार गाड़ी आया तथा चारों को उसमें बैठक कंचनडीह की ओर भाग निकला। उसके बाद हम लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी तथा मवेशियों को गाड़ी से बाहर निकाला। मवेशियों को ठुस ठुस कर गाड़ी में भर गया था। तीन मवेशी ज्यादा बीमार लग रहे थे।

