पशुपालन विभागीय एआई कर्मचारी संघ ने चार सूत्री मांगों को लेकर दिया धरना
खूंटी: झारखंड पशुपालन आई कर्मचारी संघ अपनी 4 सूत्री मांगों को लेकर मंगलवार को समाहरणालय के समक्ष धरना दिया और चार सूत्री मांग पत्र डीसी को सौपा। धरने पर बैठे कर्मचारी अमित कुमार ने कहा कि हम लोगों को बहुत कम मानदेय पर काम करवाया जाता है। साथी ही किसी भी तरह का कोई लाभ नहीं दिया जा रहा है। बीमा भी नहीं किया गया है। टीकाकरण के लिए मात्र तीन रुपए देते हैं। कई सालों तक नौकरी करने के बावजूद अबतक नियमित नहीं किया गया है।हम लोगों ने विभाग के पदाधिकारी को इस निमित्त कई बार पत्र भी लिखा है। इसके बावजूद कोई सुनवाई नहीं हुई। धरना पर संजय उरांव,प्रभु दयाल सोरेन,गणेश मांझी सहित कई कर्मचारी थे।