आंगनबाड़ी सेविकाओं ने रंगोली प्रतियोगिता का किया आयोजन
लातेहार : लोकसभा आम निर्वाचन में शत प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त गरिमा सिंह के निर्देशानुसार स्वीप के तहत जिले अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन कर अधिक से अधिक मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक करने का कार्य किया जा रहा है।
इसी क्रम में जिला समाज कल्याण पदाधिकारी अलका हेंब्रम के नेतृत्व में जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आंगनबाड़ी, सहिया, सेविका(बीएलओ) के द्वारा स्वीप मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत मेहंदी, प्रभातफेरी, मतदाता शपथ ग्रहण, रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन कर मतदाताओं को मतदान के प्रति जागरूक जा रहा है। साथ ही सभी को लोकसभा आम निर्वाचन 2024 में लातेहार जिलें में 20 मई को मतदान करने हेतु अपील किया जा रहा है।*
*इस दौरान “वोट करेगा लातेहार, 20 मई, चुनाव का पर्व देश का गर्व, आई एम रेडी टू वोट संबंधित मतदान नारों का उदघोष किया गया।