और बिहार के भोजपुर में टूट गया पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड, एक साथ लहराया 77900 तिरंगा
भोजपुरः बिहार के भोजपुर में पाकिस्तान का रिकॉर्ड टूट गया है। वीर कुंवर सिंह विजयोत्सव कार्यक्रम में एक साथ 77900 राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लहराया गया। इस कार्यक्रम में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शिरकत की। इससे पहले 2014 में पाकिस्तान में एक साथ 57 हजार पाकिस्तानी झंडा लहराने का विश्व रिकॉर्ड था। बताते चलें क इस रिकॉर्ड को दर्ज करने के लिए पहले ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड की टीम बिहार पहुंच गई थी. 23 अप्रैल यानी शनिवार को बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती के अवसर पर आयोजित विजयोत्सव में वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया गया है.जगदीशपुर में मंच पर सिर्फ तिरंगा ही दिखा। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ उपस्थित लोगों ने राष्ट्रगान किया. साथ ही एक साथ तिरंगा लहराया गया. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सबसे पहले वीर कुंवर सिंह के किले में उनकी प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की. इसके बाद दुल्लौर में सभा को संबोधित किया.

