और बढ़ता जा रहा है इनरव्हील क्लब का कारवां……
रांची। झारखंड में इनरव्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा ने एक अपनी अलग पहचान बनाई है गरीब गुरबो से लेकर बुजुर्गों और युवाओं का भी क्लब ने खास ध्यान रखा है इन जरूरतमंदों की क्लब ने हर संभव सहायता करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी इसी कड़ी में इनरव्हील क्लब ऑफ स्वर्णरेखा रांची डिस्टिक 325 का सातवां पदस्थापन समारोह राजधानी के एक निजी होटल में मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पूर्व डिस्ट्रिक्ट चेयरमैन सरिता प्रसाद एवं विशिष्ट अतिथि पूनम प्रकाश ने किया। नव पदस्थापित अध्यक्ष माला श्रीवास्तव ने वर्तमान सत्र की परियोजनाओं की रूपरेखा प्रस्तुत करते हुए क्लब के पदाधिकारी के रूप में उपाध्यक्ष सुप्रिता लाल , आईपीपी नम्रता कुमार,सचिव सोमा भादुड़ी, कोषाध्यक्ष नीता शेखर ,आईएसओ अर्चना त्रिवेदी ,संवाददाता सुषमा सिन्हा को पिन लगाकर कार्यभार सौंपा। इस अवसर पर मनीषा, रजनी दुबे ,रीता वर्मा एवं अन्य को शपथ दिलाते हुए क्लब की सदस्यता प्रदान की गई।
मौकायर पर क्लब द्वारा दो छात्राओं अंजली तिवारी को लैपटॉप और ममता सिंह को पढ़ाई के लिए आर्थिक सहायता भी प्रदान की गई। कार्यक्रम को सफल बनाने में कामिनी भारती,सुप्रिता लाल एवं रागिनी सिंह ने बखूबी निभाया।
इस कार्यक्रम में अतिथि के रूप में आई डब्ल्यू सी जमशेदपुर ईस्ट, आई डब्ल्यू सी गुमला एवं आई डब्ल्यू सी रांची साउथ की इनरव्हील बहने भी मौजूद रहीं।कार्यक्रम में पी पी दीपा चौहान , पीपी देबजानी सन्याल, पी पी सी जी आर नीता नारायण रेखा सिंह,
सुषमा पांडे, देबजानी सन्याल,अंबुजा शरण ,नीलम अखौरी ,, प्रिया रॉय, निशी श्रीवास्तव ,पदमा बंका ,रिंकू बनर्जी ,अंशु सहाय, ज्योति सिंह, आभा सिंह, शिप्रा बनर्जी अनुपमा चौधरी सहित क्लब की अन्य सदस्य भी उपस्थित थी।

