और आमने-सामने हो गए भाजपा विधायक विरिंची नारायण और थानेदार
गिरिडीहः भाजपा के धरना प्रदर्शन कार्यक्रम के दौरान बीजेपी विधायक बिरिंची नारायण और थानेदार आमने-सामने हो गए दोनों के बीच तीखी बहस भी हुई। गिरिडीह शहर के थाना प्रभारी रामनारायण चौधरी ने भी बहस के दौरान कड़ा रुख अख्तियार किया वहीं बीजेपी विधायक ने भी उन्हें कड़े तेवर में चेतावनी भी दे डाली। भाजपा विधायक ने कहा एक-दो सप्ताह के बाद आप लोगों कि बोलने वाली स्थिति भी नहीं रहेगी। इस पर थानेदार ने पलटवार करते हुए कहा की आज भी हम जाने के लिए बोरिया बिस्तर तैयार कर के बैठे हैं हमें बोलने की जरूरत नहीं है। बहस की वजह साउंड सिस्टम बनी। दरअसल जिस अंबेडकर चौक में बिजली पानी भ्रष्टाचार को लेकर भाजपा का धरना कार्यक्रम चल रहा था, उसके ठीक पीछे कोर्ट है। इस वजह से थानेदार ने साउंड कम करने का आग्रह किया। इस पर भाजपा विधायक भड़क गए और बहस शुरू हो गई

