युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मनोरंजक कार्यक्रम का भी आयोजन
रांची: लोकसभा आम निर्वाचन में मतदाता जागरूकता एवं युवाओं में मतदान के प्रति उत्साहवर्द्धन के लिए “चुनाव का पर्व-कला महोत्सव” का आयोजन किया जा रहा है। रांची के आड्रे हाउस में 01 एवं 02 मार्च को महोत्सव का आयोजन किया गया है। जिसका उद्घाटन कल दिनांक 01 मार्च 2024 को अपराह्न 01:00 बजे मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड, रांची श्री के रवि कुमार द्वारा किया जाएगा। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि श्रीमती नेहा अरोड़ा, अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, झारखंड एवं श्री संदीप सिंह,अपर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी झारखंड होंगे। “चुनाव का पर्व-कला महोत्सव” का आड्रे हाउस में चल रही तैयारियों का आज दिनांक 29 फरवरी 2024 को श्री सुबोध कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, राँची ने जायज़ा लिया। इस दौरान उपनिर्वाचन पदाधिकारी, रांची श्री बिवेक कुमार सुमन एवं स्वीप कोषांग में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी/कर्मी उपस्थित थे। संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम की तैयारी को लेकर संबंधित पदाधिकारी को उचित व आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया।
मतदाता जागरूकता एवं युवाओं में मतदान के प्रति उत्साहवर्धन को लेकर महोत्सव में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा। जिसमें विभिन्न स्कूल कॉलेज के प्रतिभागी हिस्सा लेंगे। श्री सुबोध कुमार, संयुक्त मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी, मंत्रिमंडल (निर्वाचन) विभाग, झारखंड, राँची ने ज्यादा से ज्यादा युवाओं से महोत्सव में शामिल होने की अपील की है। Voter Fest के दौरान चित्रकला के विशेषज्ञों द्वारा निर्वाचन, प्रकृति, संस्कृति आदि पर आधारित विभिन्न चित्रकला तैयार की जाएगी। साथ ही अलग-अलग शिक्षण संस्थाओं के बैंड द्वारा युवा मतदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए मनोरंजन कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट ऑफ पार्टिसिपेशन और स्मृति चिन्ह भी दिया जाएगा।

