कर्रा के कसीरा में नया ट्रांसफार्मर लगाने से ग्रामीणों में खुशी का माहौल
खूंटी: जिला के कर्रा प्रखंड अंतर्गत उड़ीकेल पंचायत के कसीरा में पिछले छह महीने से खराब ट्रांसफार्मर को बदल कर नया लगा दिया गया। नए ट्रांसफार्मर का उद्घाटन कसीरा के बुजुर्ग एतवा उरांव, झामुमो सोशल मिडिया प्रभारी खूंटी राहुल केशरी और झामुमो कार्यकारिणी अध्यक्ष कर्रा विनोद उरांव ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया। ट्रांसफार्मर लगाने के बाद क्षेत्र में बिजली की समस्या का समाधान हो गया। ग्रामीणों में खुशी का माहौल है। ग्रामीणों ने बताया कि ट्रांसफार्मर खराब रहने से अंधेरे में रहना पड़ता था। हम लोगों ने झामुमो नेता राहुल केशरी को सूचना दिया। झामुमो जिला अध्यक्ष सह बीस सूत्री उपाध्यक्ष जुबैर अहमद के निर्देश के बाद विद्युत विभाग ने खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का काम किया है।
इस अवसर पर उड़ीकेल मुखिया छत्री हेमरोम, उड़ीकेल पंचायत समिति सदस्य पॉलुस होरो, कुलदीप उरांव ,अनु लकड़ा,सामुयल धान,अनिल तोपनो, ॐ प्रकाश सिंह, पंकज सिंह, अजित हेमरोम,नेदो लकड़ा, लेडी लकड़ा, दुलारीबारला,कुंवारी धान,अनमोल धान बहुत सारे कार्यकर्ता मौजूद रहे।

