आम्रेश्वर धाम हिन्दुओं के आस्था का है एक मुख्य केंद्र
खूंटी :छोटानागपुर का मिनी बाबा के रुप में विख्यात बाबा आम्रेश्वर धाम ना केवल हिन्दुओं के आस्था का केंद्र है बल्कि भोले नाथ ने यहां एक महीने तक लगने वाला श्रावणी मेला में हजारों लोगों को रोजगार का साधन भी प्रदान किये हैं।
धाम परिसर में सभी समुदाय के लोग भी दुकानें खोलकर जमे रहते हैं। तथा हर किसी को रोजी-रोटी मिलती है।
आम्रेश्वर धाम में पूजा की सामग्रियों के अलावे प्रायः सभी तरह की दुकानें सजी हुई हैं। मेले में डिजनीलैंड लग गया है जहां श्रद्धालु पूजा-पाठ करने के पश्चात् मनोरंजन करते हैं। प्रबंधन समिति के मुताबिक, श्रावणी मेले में चार सौ दुकानें लग गयी हैं।
धाम परिसर स्थित चिल्ड्रेन पार्क में मेले में अपने परिजनों के साथ आने वाले बच्चे भ्रमण कर मनोरंजन का लुत्फ़ उठाते हैं।
आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति के अनुसार, पावन सावन माह के 15वें दिन आज लगभग 10,000 शिवभक्तों ने शिवलिंग पर जलाभिषेक कर पूजा-अर्चना की।
धाम परिसर में जिला प्रशासन एवं प्रबंधन समिति द्वारा श्रद्धालुओं की सुविधा व सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था है। लोगों की गतिविधियों की निगरानी हेतु धाम परिसर में जगह-जगह सीसी टीवी कैमरे लगे हैं। पुलिस पिकेट बनाया गया है। खोया-पाया केन्द्र स्थापित है। श्रद्धालुओं को किसी तरह की दिक्कत नहीं हो, इस हेतु प्रबंध समिति के वोलेंटियर सक्रिय रहते हैं।
सूचना एवं जनसंपर्क विभाग, खूंटी द्वारा श्रावणी मेले में आयोजित प्रदर्शनी शिविर के माध्यम से लोगों को विविध सरकारी योजनाओं, विभिन्न पर्यटन स्थलों सहित मेला सबंधित जानकारी व सूचनाएं दी जा रही है।
वहीं एलईडी वैनों केे माध्यम से वीडियो का प्रदर्शन कर जिले के विविध पर्यटन स्थलों की जानकारी दी जा रही है। साथ ही सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है।