दावते इफ्तार में अमन चैन की दुआ की
खूंटी: जिले के सिल्दा बस्ती में शुक्रवार को रमजान उल मुबारक के दूसरे जुम्मे के मौके पर दावते इफ्तार का आयोजन किया गया। इफ्तार पार्टी में बड़े संख्या में रोजेदारों ने शिरकत की। इस मौके पर पूरे देश के लिए अमन चैन खुशहाली तरक्की के लिए दुआ किया गया। मौके सिल्दा अंजुमन के सेक्रेटरी जनाब जुबेर अहमद।,मेंबर शहीद अंसारी, एवं मुस्ताक अंसारी,हदीश अंसारी, हसनैन, अंसारी , महबूब अंसारी जावेद अंसारी,वासिम अनसारी, आशिक अंसारी, तौहीद अंसारी, मोईन अंसारी, रजाक अंसारी आरिफ अंसारी, हाफिज सारिब, मौजूद रहे। सभी ने रमजान की मुबारकबाद दी और आपसी भाईचारा और देश की तरक्की के लिए दुआ की गई।_

