शिक्षा के साथ जीवन में खेल का भी काफी महत्व : जीएम

चितरपुर। ‘फिट इंडिया के तहत देश में खेल भावना को बढ़ाने हेतु भारत सरकार ने हर साल 29 अगस्त को ‘हॉकी के जादूगर’ कहे जाने वाले हॉकी के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद कुशवाहा के जन्म दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के रूप में मनाने का निर्णय लिया है। इसी राष्ट्रीय खेल दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को डीएवी रजरप्पा में तीन दिवसीय खेल महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इसमें क्रिकेट, शतरंज, योगा सहित कई खेल शामिल है। इस तीन दिवसीय खेल महोत्सव का उद्घाटन मुख्य रूप से उपस्थित सीसीएल रजरप्पा क्षेत्र के महाप्रबंधक पीएन यादव ने खेल ध्वज फहराकर किया गया। तत्पश्चात उद्घाटन में डीएवी रजरप्पा स्कूल टीचर्स तथा रजरप्पा क्षेत्र के पत्रकारों के बीच मैत्री मैच खेला गया। जिसमे डीएवी शिक्षकों की टीम ने बेहतर खेल का प्रदर्शन कर पत्रकार एकादश की टीम को नौ विकेट से हरा दिया। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार एकादश की टीम 10 ओवर में 8 विकेट खोकर 63 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए डीएवी शिक्षकों की टीम ने छठे ओवर में ही एक विकेट खोकर विजयी लक्ष्य को प्राप्त कर लिया। मौके पर मुख्य अतिथि ने कहा कि जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेलों का भी महत्वपूर्ण योगदान है। हर व्यक्ति को कोई ना कोई खेल जरूर खेलना चाहिए। खेल से तन-मन स्वस्थ रहता है। स्वस्थ व्यक्ति ही स्वस्थ समाज और राष्ट्र निर्माण करता है। इससे पूर्व विद्यालय के प्राचार्य एचके झा द्वारा मुख्य अतिथि का स्वागत पुष्पगुच्छ से किया गया। मौके पर सीसीएल रजरप्पा के नोडल अधिकारी आशीष झा सहित विद्यालय के तमाम शिक्षक व बच्चे मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *